Edited By suman prajapati, Updated: 04 Sep, 2024 03:49 PM
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की कैमिस्ट्री किसी से छिपी नहीं है। कपल को अक्सर एक साथ हाथों में हाथ थामें पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया जाता है। इसी बीच हाल ही में एक बार फिर दोनों को एक कैफे के बाहर एक साथ देखा गया, जहां उनकी तस्वीरें मीडिया के...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा की कैमिस्ट्री किसी से छिपी नहीं है। कपल को अक्सर एक साथ हाथों में हाथ थामें पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया जाता है। इसी बीच हाल ही में एक बार फिर दोनों को एक कैफे के बाहर एक साथ देखा गया, जहां उनकी तस्वीरें मीडिया के कैमरे में कैद हो गई हैं। अब कपल की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि तमन्ना भाटिया अपने बॉयफ्रेंड संग एक कैफे से बाहर निकल रही हैं। विजय वर्मा उनके पीछे दिखाई दे रहे हैं।
इस दौरान एक्ट्रेस का ऑल डेनिम लुक देखने को मिल रहा है।
इस लुक को उन्होंने ब्लैक चश्मे, क्रॉस स्टाइल कैरी किए पर्स और हाई बन से कंप्लीट किया है।
इस लुक में एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश लग रही हैं। वहीं, उनके बॉयफ्रेंड व्हाइट शर्ट और ऑफ व्हाइट पैंट में नजर आ रहे हैं।
काम की बात करें तो तमन्ना भाटिया को हाल ही में फिल्म स्त्री 2 में डांस नंबर आज की रात में देखा गया, जिसे लेकर वह खूब चर्चा में आईं। उनके इस सॉन्ग को खूब पसंद किया गया। रिपोर्ट्स हैं कि तमन्ना ने इस गाने के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज किए थे।