Edited By suman prajapati, Updated: 30 Jul, 2024 01:40 PM

एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इसी साल डेनमार्क के बैडमिंटन प्लेयर रह चुके मैथियास बो संग उदयपुर में शादी रचाई थी, जिसके बाद वह अक्सर अपने पति के लिए पोस्ट करती नजर आती हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने उन लोगों पर भड़ास निकाली, जो उनके पति...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इसी साल डेनमार्क के बैडमिंटन प्लेयर रह चुके मैथियास बो संग उदयपुर में शादी रचाई थी, जिसके बाद वह अक्सर अपने पति के लिए पोस्ट करती नजर आती हैं। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने उन लोगों पर भड़ास निकाली, जो उनके पति मैथियास को नहीं जानते हैं।
तापसी पन्नू ने कहा, मुझे उन लोगों के लिए दुख होता है, जो इस शख्स को नहीं जानते हैं और मैं लोगों से कहना चाहती हैं कि अच्छा सिर्फ इसलिए कि वह कोई क्रिकेटर या बड़ा बिजनेसमैन नहीं है। इसलिए आपको वाकई उन्हें जानने की इच्छा नहीं होती है। यह वह इंसान है जो दुनिया में बैडमिंटन में सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल करने वालों में से एक है और इस बात के लिए जिम्मेदार है कि हमारी पुरुष बैडमिंटन युगल टीम इस मुकाम पर पहुंची है।

तापसी पन्नू के हसबैंड मैथियास बो पूर्व बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं। वह बैडमिंटन में कई अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि, साल 2020 में उन्होंने बैडमिंटन की दुनिया से संन्यास ले लिया था और इसके बाद वह मेन्स डबल के इंडियन नेशनल टीम कोच बन गए।
बता दें, तापसी पन्नू ने शादी से पहले 10 सालों तक मैथियास बो को डेट किया था। कपल की शादी में ज्यादा शोर-शराबा नहीं था। वहीं, एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लोगों से शेयर करना ज्यादा पसंद नहीं करतीं।