Edited By suman prajapati, Updated: 14 Mar, 2023 10:37 AM
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद अहमद इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। साल की शुरुआत में कपल ने गुपचुप शादी रचाई थी, जिसका खुलासा कर उन्होंने फैंस को हैरान कर दिया था। वहीं अब स्वरा-फहाद ने अपने दोस्त और पारिवारिक...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद अहमद इन दिनों अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। साल की शुरुआत में कपल ने गुपचुप शादी रचाई थी, जिसका खुलासा कर उन्होंने फैंस को हैरान कर दिया था। वहीं अब स्वरा-फहाद ने अपने दोस्त और पारिवारिक सदस्यों की मौजूदगी में शादी रचा ली। 13 मार्च को कपल ने दिल्ली में पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी रचाई है, जिसकी तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
फहाद संग शादी की तस्वीरें स्वरा भास्कर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं। अपनी शादी के दिन स्वरा साउथ इंडियन दुल्हन बनकर तैयार हुईं।
मैरून और गोल्डन कलर की साड़ी में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी कैरी की है।
हाथों में मेहंदी, लाल चूड़़ियां, नाक में नथ, माथा पट्टी और बालों में गजरा लगाए स्वरा दुल्हन बनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
वहीं शादी में स्वरा के पति फहाद अहमद व्हाइट कुर्ते के साथ येलो ब्लेजर पहने परफेक्ट ग्रूम लगे।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि दोनों की शादी बिना निकाह पढ़े या फिर बिना सात फेरे लिए ही शादी की है। फैंस कपल को दूसरी बार शादी के बंधन में बंधने के लिए खूब बधाइयां दे रहे हैं।