Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Sep, 2020 10:31 AM
बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 3 महीने बीते गए हैं। सुशांत केस की जांच देश की बड़ी एजेंसियां सीबीआई,ईडी और एनसीबी कर रही है। तीनों एजेंसीज अलग-अलग एंगल के जांच कर रही हैं।
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 3 महीने बीते गए हैं। सुशांत केस की जांच देश की बड़ी एजेंसियां सीबीआई,ईडी और एनसीबी कर रही है। तीनों एजेंसीज अलग-अलग एंगल के जांच कर रही हैं।
हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने खुदकुशी की थी या फिर उनकी हत्या की गई। वहीं सीबीआई की धीमी कार्यवाही से सुशांत का परिवार काफी नराज है। इसी बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक्टर के फैंस से एक गुजारिश की। उन्होंने लोगों से एकजुट बने रहने की बात कही।
श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर लिखा- 'एकजुट रहो! हमारी एकता ही हमारी ताकत है।'
श्वेता के इस ट्वीट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा- हम आखिर तक लड़ाई करेंगे। दूसरे यूजर ने रिप्लाई किया- हम सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिवार के साथ हैं।
परिवार ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
इससे पहले सुशांत की फैमिली ने 'United For #SushantSinghRajput' का नाम का एक पेज पर सुशांत का एक वीडियो किया। इस वीडियो के साथ उन्होंने इमोशल मैसेज भी लिखा है।वीडियो में सुशांत गिटार बजाते दिख रहे हैं। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'हम अभी इस बात को मानने से इंकार कर रहे हैं। हमें विश्वास नहीं हो रहा कि #SSR, हमारे जीवन का प्रकाश, चला गया।'