सपने देखने वाले लीजेंड जन्मदिन मुबारक हो...सुशांत सिंह राजपूत की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं बहन श्वेता

Edited By Smita Sharma, Updated: 21 Jan, 2025 01:47 PM

sushant singh rajput birth anniversary sister shweta kirti pens emotional note

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही  इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं मगर उनकी यादें अभी भी लोगों के दिल में बसी हुई हैं। आज सुशांत सिंह राजपूर की  बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसे में हर कोई एक बार फिर सुशांत की यादों में खो गया है। भाई सुशांत के बर्थडे पर बहन...

मुंबई:  एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही  इस दुनिया को छोड़कर जा चुके हैं मगर उनकी यादें अभी भी लोगों के दिल में बसी हुई हैं। आज सुशांत सिंह राजपूर की  बर्थ एनिवर्सरी है। ऐसे में हर कोई एक बार फिर सुशांत की यादों में खो गया है। भाई सुशांत के बर्थडे पर बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उन्हें याद किया। श्वेता ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया।

PunjabKesari

 

इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मोंटाज साझा करते हुए श्वेता सिंह ने लिखा- 'स्टार, सपने देखने वाले लीजेंड, जन्मदिन मुबारक हो भाई! आपकी रोशनी लाखों लोगों के दिलों में चमकती है। आप सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे। आप एक साधक, एक विचारक, जिज्ञासाओं और प्रेम से भरी आत्मा थे जिस दुनिया की आपने प्रशंसा की उन सपनों को आपने इतनी निडरता से पूरा किया, आपने हम सभी को सीमाओं से परे पहुंचना सवाल करना और गहराई से प्यार करना सिखाया।'

PunjabKesari

उन्होंने भाई के लिए आगे लिखा-'आपकी हर मुस्कान, आपके सपने और छोड़े गए विचार हमें याद दिलाते हैं कि आपका सार शाश्वत है। आप सिर्फ एक याद नहीं, एक एनर्जी हैं, एक शक्ति जो प्रेरित करती रहती है।'

श्वेता ने आगे लिखा- 'भाई, आपसे प्यार शब्दों से परे है और आपकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता। आज, हम आपकी प्रतिभा, जुनून और आपकी खूबसूरत आत्मा का जश्न मनाते हैं। आइए बड़े सपने देखना, पूरी तरह से जीना और प्यार फैलाना जारी रखते हुए सुशांत का सम्मान करें। सभी को हैप्पी सुशांत डे।'

गौरतलब है कि 14 जून 2020 को 34 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्होंने सुसाइड किया था। सुशांत की बाॅडी उनके फ्लैट के पंखे पर लटकी मिली थी। उनकी मौत आज भी अनसुलझी पहेली है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!