Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Apr, 2025 10:48 AM

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व सांसद और मशहूर सूफी सिंगर हंसराज हंस पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। हंसराज हंसकी पत्नी रेशम कौर का बुधवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं। उन्होंने जालंधर के टैगोर अस्पताल में 60 की उम्र में अंतिम...
मुंबई:भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्व सांसद और मशहूर सूफी सिंगर हंसराज हंस पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। हंसराज हंसकी पत्नी रेशम कौर का बुधवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से बीमार चल रही थीं। उन्होंने जालंधर के टैगोर अस्पताल में 60 की उम्र में अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार, सूफी सिंगर हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का जालंधर स्थित टैगोर अस्पताल में इलाज चल रहा था। उन्हें हृदय संबंधित दिक्कतें थी।
पांच दिन से अस्पताल में थीं एडमिट
उन्होंने बताया कि पिछले 5 दिनों से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इस दौरान हंसराज और उनके बेटे के साथ ही परिवार के अन्य सदस्य भी जालंधर में ही मौजूद थे।

आज होगा अंतिमस संस्कार
रेशम के भाई परमजीत सिंह ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को सफीपुर गांव में होगा। रेशम के भाई परमजित सिंह ने बताया- '2 बजे के करीब टैगोर अस्पताल में बहन ने अंतिम सांस ली। बहन का हार्ट अटैक से निधन हुआ है। बहन का अंतिम संस्कार गुरुवार की सुबह 11 बजे सफीपुर गांव में होगा।'

1984 में हुई थी शादी
हंसराज हंस ने रेशम से 18 अप्रैल 1984 में शादी की थी। उनके दो बच्चे हैं। बड़े बेटे का नाम युवराज हंस और छोटे बेटे का नाम नवराज हंस है।
राजनीति में किस्मत आजमा चुके हैं हंसराज
हंसराज सिंगर भाजपा से सांसद भी रह चुके हैं। वह साल 2016 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। दिल्ली से भाजपा ने हंसराज हंस को टिकट दिया था जिस पर उन्होंने जीत हासिल की थी। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए हंसराज को पंजाब के फरीदकोट से भाजपा ने टिकट दिया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
बॉलीवुड में कई गानें गाए
हंसराज हंस पद्म श्री से भी सम्मानित है। वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी गाने गा चुके हैं। फिल्म बॉबी देओल-रानी मुखर्जी स्टारर 'बिच्छू', 'जोड़ी नंबर 1', 'नायक', 'ब्लैक एंड व्हाइट', 'पटियाला हाउस' के साथ ही कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' में भी वह गाना गा चुके हैं।