Edited By Smita Sharma, Updated: 25 May, 2022 10:01 AM
बाॅलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों ''भूल भुलैया 2'' की सक्सेस का स्वाद चख रहे हैं। अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी ''भूल भुलैया 2'' में कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव जैसे स्टार्स हैं। कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 2 ने महज चार दिनों...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों 'भूल भुलैया 2' की सक्सेस का स्वाद चख रहे हैं। अनीस बज्मी के डायरेक्शन में बनी 'भूल भुलैया 2' में कियारा आडवाणी, तब्बू और राजपाल यादव जैसे स्टार्स हैं। कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 2 ने महज चार दिनों (शुक्रवार से सोमवार) के अंदर 66 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर डाली। फिल्म को मिल रहे प्यार और अपार सफलता के बाद कार्तिक भगवान का शुक्रियादा करने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भूषण कुमार भी थे।
काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद कार्तिक दशाश्वमेथ घाट पर रोजाना होने वाली आरती में शामिल होना चाहते थे। वहां तैनात पुलिस बल ने उन्हें आरती में शामिल होने से रोक लिया।
बाद में कार्तिक आर्यन को घाट पर आकर गंगा आरती में शामिल होने की इजाजत मिली। दरअसल, कार्तिक आर्यन की सुरक्षा और भीड़ के अनियंत्रित होने की संभावना को देखते पुलिस ने उन्हें आरती के लिए स्थल पर आने से रोक लिया था।
कार्तिक ने गंगा घाट से लेकर काशी विश्वनाथ के दर्शन तक की जर्नी को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वह कभी गंगा घाट पर मुस्कुराते हुए तो कभी गंगा आरती की सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं।
इसके अलावा वह काशी विश्वनाथ के दर्शन करते हुए अपनी तस्वीर भी शेयर की है।इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कार्तिक ने केवल कैप्शन में ‘आर्शीवाद’ लिखा है और इसके साथ हाथ जोड़े एक इमोजी शेयर किया है।
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म श भर में ही नहीं बल्कि वर्ल्डवाइड भी धमाल मचा रही है। इस फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 80 करोड़ के आसपास पहुंच चुका है। बॉक्स ऑफिस पर यह जिस तरह छाई हुई है, ऐसे में ट्रेंड पंडितों का अनुमान है कि यह जल्द ही 100 करोड़ का आंकाड़ा पार कर लेगी