Edited By suman prajapati, Updated: 05 Dec, 2024 07:03 PM
![sonu sood film fateh teaser released in cinemas along with pushpa 2 the rule](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_19_03_028547510sonu-ll.jpg)
'लोगों के मसीहा' नाम से फेमस एक्टर सोनू सूद जल्द ही अपने निर्देशन की पहली फिल्म 'फतेह' लेकर आ रहे हैं। उनकी इस फिल्म का टीज़र आज 'पुष्पा 2: द रूल' के साथ जारी हो गया है, जिसने सिनेमाघरों में धूम मचा दी है। आज पुष्पा 2 देखने वालों को बड़े पर्दे पर इस...
मुंबई. 'लोगों के मसीहा' नाम से फेमस एक्टर सोनू सूद जल्द ही अपने निर्देशन की पहली फिल्म 'फतेह' लेकर आ रहे हैं। उनकी इस फिल्म का टीज़र आज 'पुष्पा 2: द रूल' के साथ जारी हो गया है, जिसने सिनेमाघरों में धूम मचा दी है। आज 'पुष्पा 2' देखने वालों को बड़े पर्दे पर इस फिल्म की झलक देखने को मिलेगी, लेकिन टीजर का डिजिटल अनावरण 09 दिसंबर को होगा।
इसे लेकर सोनू सूद ने कहा, फतेह के साथ पहली बार निर्देशक की कुर्सी पर बैठना जुनून और उद्देश्य की यात्रा रही है। यह एक्शन गाथा डिजिटल दुनिया की छाया में लड़ी गई अनदेखी लड़ाइयों को ध्यान में लाती है। मैं रोमांचित हूं कि फतेह का टीजर उन दर्शकों के लिए जारी किया गया है जो सिनेमाघरों में पुष्पा 2: द रूल देख रहे हैं। यह एक ऐसी दुनिया की झलक है जिसे बनाने में हमने अपना दिल लगाया है, और मैं दर्शकों को फतेह की एड्रेनालाईन, भावनाओं और विशुद्ध शक्ति का अनुभव करने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। यह फिल्म हर उस नायक के लिए मेरी श्रद्धांजलि है जो असंभव बाधाओं के खिलाफ लड़ने की हिम्मत रखता है, और मुझे उम्मीद है कि यह दर्शकों को प्रेरित और रोमांचित करेगी।
बता दें, सोनू सूद के निर्देशन में बनी यह पहली फिल्म है, जिसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज, विजय राज और नसीरुद्दीन शाह भी नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल यानी 10 जनवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।