टूटी शादियों को लेकर श्वेता तिवारी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मानसिक परेशान होने से अलग होना बेहतर है'

Edited By Parminder Kaur, Updated: 09 Jul, 2024 10:28 AM

shweta tiwari on failed marriages with raja chaudhary and abhinav kohli

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने दो शादियां की लेकिन दोनों ही असफल रहीं। एक्ट्रेस ने पहली शादी राजा चौधरी से की थी, जिससे उन्हें एक बेटी पलक तिवारी है। दूसरी शादी श्वेता ने अभिनव कोहली से की। दोनों ने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। इनका एक बेटा रेयांश...

मुंबई. एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने दो शादियां की लेकिन दोनों ही असफल रहीं। एक्ट्रेस ने पहली शादी राजा चौधरी से की थी, जिससे उन्हें एक बेटी पलक तिवारी है। दूसरी शादी श्वेता ने अभिनव कोहली से की। दोनों ने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। इनका एक बेटा रेयांश है। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी दोनों असफल शादियों को लेकर बात की है।

PunjabKesari
श्वेता तिवारी ने कहा- 'जब आपको पहली बार धोखा मिलता है, तो यह आपको बहुत परेशान करता है। आप रोते हैं, आपको लगता है, 'भगवान, मेरे साथ ही क्यों?' आप इसे ठीक करने की कोशिश करते हैं, आप इसे ठीक करने के लिए हर संभव कोशिश करते हैं। दूसरी बार जब ऐसा होता है, तो आपको एहसास होगा कि यह कभी भी दुख देना बंद नहीं करेगा, यह ऐसे ही चलता रहेगा। जब तीसरी बार आपको धोखा मिलता है, तो यह आपको दुख देना बंद कर देता है। इसका आप पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। अब जब कोई मुझे धोखा देता है, जब कोई मुझे दुख पहुंचाता है, तो मैं उनसे इसकी शिकायत नहीं करती। मैं बस खुद को अलग कर लेती हूं। मुझे दुख पहुंचाना उनके व्यक्तित्व में है और अब यह मेरे व्यक्तित्व में है कि मैं दुखी न होऊं।'

PunjabKesari
एक्ट्रेस ने आगे कहा- मैं अब उन्हें वह पावर नहीं देती और अचानक उन्हें एहसास होता है। ओह वह चली गई। अब तक मैंने देखा है कि जिन लोगों को मैंने छोड़ दिया है वे पछता रहे हैं। मेरे पूरे परिवार में किसी ने कभी लव मैरिज नहीं की थी, मैंने की। हमारे परिवार में जातिगत समस्याएं भी थीं, फिर भी मैंने इंटर-कास्ट मैरिज की। लोगों ने पहले ही मेरी मां को ताना मारना और मेरी शादी को जज करना शुरू कर दिया था।' मालूम हो कि श्वेता ने राजा चौधरी से 9 साल बाद तलाक लिया था।


इसके अलावा श्वेता ने कहा- 'उस समय ऐसा नहीं था कि मैं आर्थिक रूप से आजाद नहीं थी, बल्कि ये एक इमोशनल मैटर था। मैं अपनी बेटी के बड़े होने पर पिता ना होने के कारण परेशान थी। बाद में मुझे एहसास हुआ कि आपका परिवार तभी खुशहाल हो सकता है, जब आप मानसिक रूप से खुश हों। अपने बच्चे के लिए एक अव्यवस्थित परिवार में रहना अच्छी परवरिश नहीं है। अगर दो लोग एक साथ नहीं रह सकते तो अलग हो जाना ही बेहतर है।'
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!