Edited By suman prajapati, Updated: 03 Dec, 2024 05:58 PM
टीवी की प्रीता यानि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या मां बन गई हैं। श्रद्धा आर्या के घर जुड़वा बच्चों की किलकारी गूंजी है। वह एक बेटे और एक बेटी की मां बन गई है। ‘एस्पिरेंट्स' सीरीज फेम नवीन कस्तूरिया सिंगल से मिंगल हो गए हैं। एक्टर ने अपनी लेडीलव संग चट...
मुंबई. टीवी की प्रीता यानि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या मां बन गई हैं। श्रद्धा आर्या के घर जुड़वा बच्चों की किलकारी गूंजी है। वह एक बेटे और एक बेटी की मां बन गई है। ‘एस्पिरेंट्स' सीरीज फेम नवीन कस्तूरिया सिंगल से मिंगल हो गए हैं। एक्टर ने अपनी लेडीलव संग चट मंगनी पट ब्याह कर लिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर फैंस को दी है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें..
नरगिस फाखरी की बहन आलिया गिरफ्तार, लगा Ex बॉयफ्रेंड और 1 लड़की को जिंदा जलाने का आरोप'
रॉकस्टार' फेम नरगिस फाखरी की बहन आलिया इस समय चर्चा में है। बताया जा रहा है कि उनकी बहन को गिरफ्तार किया गया है। 43 साल आलिया ने जलन के कारण अपने पूर्व बॉयफ्रेंड और उनकी नई गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी। कथित तौर पर आग लगाई जिससे दोनों की मौत हो गई।
रिटायरमेंट का सवाल सुन तिलमिलाए विक्रांत मैसी, माइक छोड़ आगे चलते बने एक्टर
विक्रांत मैसी ने साल के आखिरी महीने के पहले दिन एक ऐसी घोषणा की जिससे हर कोई हैरान रह गया। घोषणा थी कि वह फिल्मी दुनिया तो छोड़ रहे हैं। वह 2025 के बाद फिल्में छोड़ देंगे। इस ऐलान के बाद खबर आई कि एक्टर की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की संसद परिसर में स्क्रीनिंग होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फिल्म देखने के बाद विक्रांत मैसी ने फिल्में छोड़ने के फैसले पर बिना बात किए अपनी खुशी जाहिर की। वहीं विक्रांत के इस फैसले के बाद उन्हें पहली बार पब्लिक प्लेस पर स्पाॅट किया गया।
‘एस्पिरेंट्स' फेम नवीन कस्तूरिया ने किया चट मंगनी पट ब्याह, शेयर की दुल्हन संग शादी की खूबसूरत तस्वीरें
‘एस्पिरेंट्स' सीरीज फेम नवीन कस्तूरिया इस वक्त अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। एक्टर ने अपनी लेडीलव संग चट मंगनी पट ब्याह कर लिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर फैंस को दी है। नवीन की शादी की तस्वीरें देख फैंस और करीबी उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं और वेडिंग फोटोज पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
'यहां मत उलझो पीढ़ियां उलझ जाएंगी' अजमेर शरीफ दरगाह के नीचे मंदिर होने के दावे पर एजाज खान का बयान
'बिग बॉस' फेम एजाज खान उन स्टार्स में से हैं जो विवादित बयान देकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। हाल ही में एजाज अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने चादर और फूल चढ़ाए। उनसे सैयद कुतुबुद्दीन सखी ने जियारत करवाई। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। इसी दौरान वह बोल पड़े-'यहां मत उलझो, उलझोगे तो पीढ़ियां उलझ जाएंगी।'
फिल्ममेकर ने डाला होगा दवाब...विक्रांत मैसी की रिटायरमेंट को हर्षवर्धन राणे ने बताया PR स्टंट,बोले-'आमिर खान की तरह..
विक्रांत मैसी का नाम बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में जाना जाता है। विक्रांत मैसी ने 12th फेल और द साबरमती रिपोर्ट जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। विक्रांत मैसी को 55वें अंतरर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में 'द इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया।एक्टर ने सोमवार की सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने एक्टिंग से संन्यास लेने की घोषणा की। एक्टर की पोस्ट से जहां उनके फैंस का दिल टूट गया और वो इसपर दुख जता रहे हैं। वहीं 'हसीन दिलरुबा' में उनके को-स्टार हर्षवर्धन राणे ने इसे पीआर स्टंट होने का शक जताया।
पहली तस्वीर: किलकारियों से गूंज उठा टीवी की प्रीता का आंगन,जुड़वा बच्चों की मां बनीं Shraddha Arya
मां-बाप बनने की खुशी दुनिया में किसी भी खुशी से सबसे ज्यादा होती है। वहीं अगर आंगन में दो -दो बच्चों की किलकारी गूंज उठे तो सोने पर सुहागा हो जाता है।रुबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला से लेकर कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह तक, कई टीवी कपल ऐसे हैं जो जुड़वा बच्चों के मम्मी-पापा बने। अब इस लिस्ट में श्रद्धा आर्या और राहुल नागल का नाम भी शामिल हो गया है। जी हां, टीवी की प्रीता यानि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या मां बन गई हैं। श्रद्धा आर्या के घर जुड़वा बच्चों की किलकारी गूंजी है। वह एक बेटे और एक बेटी की मां बन गई है।
पापा गोविंदा और भाई कृष्णा की लड़ाई खत्म होने से खुश हैं टीना,बोलीं-रिश्ता थोड़ा टॉक्सिक....
गोविंदा और उनके भांजे कृष्णा अभिषेक के बीच लड़ाई जग जाहिर है। लंबे समय से ही दोनों के बीच मनमुटाव रहे लेकिन अब मामा-भांजे के बीच दूरियां मिट चुकी हैं। पिछले 7 साल से दोनों के बीच चल रही ये लड़ाई अब खत्म हो गई है। हाल ही में गोविंदा कपिल शर्मा के शो में गए थे जहां पर मामा-भांजे ने एक-दूसरे को गले लगाया। अब गोविंदा और कृष्णा की लड़ाई पर एक्टर की बेटी टीना आहूजा ने रिएक्ट किया।
स्त्री 2 एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने किराये पर लिया आलीशान घर, हर महीने अदा करेंगी इतने लाख रुपए
मुंबई. एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को हाल ही में स्त्री 2 में देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई और दर्शकों का भी इसे खूब प्यार मिला। वहीं, फिल्म की सफलता के बाद श्रद्धा ने हाल ही में किराए का एक आलीशान घर लिया है, जिसके लिए वो हर महीने छह लाख रुपए अदा करेंगी। हालांकि, इस घर के लिए एक्ट्रेस ने पूरे साल का एडवांस किराया जमा कर दिया है।
समंदर किनारे योगा कर रही एक्ट्रेस को अचानक अपनी चपेट में ले गई तेज लहर, मौत का खौफनाक वीडियो आया सामने
मनोरंजन जगत से आए दिन कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिलती रहती है। अब हाल ही में खबर सामने आई है कि एक रशियन एक्ट्रेस की खौफनाक तरीके से मौत हुई है। खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस वेकेशन मनाने के लिए थाईलैंड गई थी, लेकिन वहां उसके साथ ऐसा खौफनाक हादसा हुआ, जिसमें उसकी जान ही चली गई। उनकी मौत की खबर ने उनके फैंस को सदमे में डाल दिया है।
तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी हिट बनी विजय सेतुपति की ‘महाराजा’, चीन में कमाए करोड़ों
तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ ने अपनी जबरदस्त सफलता से साबित कर दिया है कि भारतीय सिनेमा अब किसी भी सीमा में नहीं बंधा है। इस फिल्म को जून 2023 में भारतीय सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, जहां इसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया और बॉक्स-ऑफिस पर भी काफी हिट हुई। फिल्म की सफलता के बाद अब इसे 29 नवंबर 2024 को चीन में डब करके रिलीज किया गया और वहां भी इसने धमाल मचा दिया।