Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 13 Nov, 2024 03:08 PM
नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर और इंडियन सिनेमा के बेस्ट फिल्म मेकर्स में से एक, शूजित सरकार ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म आई वांट टू टॉक में अभिषेक बच्चन को पिता का रोल देने के पीछे की असली वजह साझा की है।
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। नेशनल अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर और इंडियन सिनेमा के बेस्ट फिल्म मेकर्स में से एक, शूजित सरकार ने हाल ही में अपनी आने वाली फिल्म आई वांट टू टॉक में अभिषेक बच्चन को पिता का रोल देने के पीछे की असली वजह साझा की है।
शूजित ने कहा, 'अभिषेक में वो खास बात है जो पिता और बेटी के रिश्ते की जटिलता को अच्छे से दर्शाती है। उनकी गर्मजोशी और सादगी इस रोल के लिए एकदम फिट थी।" उन्होंने "हम दोनों लंबे समय से एक साथ काम करना चाहते थे, और यह परिवार और रोजाना जीवन पर आधारित कहानी बिल्कुल सही थी। अभिषेक ने अपनी अदाकारी से किरदार को असली जान दी है, खासकर छोटे-छोटे पलों को बड़े खूबसूरत तरीके से पेश किया है।"
शूजित के पास आम लोगों को अनोखी कहानियों में दिखाने का एक खास टैलेंट है, जो उनकी फिल्मों को कनेक्ट करने वाली और आइकॉनिक बनाता है। उनकी पिछली कुछ फिल्में जैसे पीकू, सरदार उधम, अक्टूबर और मद्रास कैफे को दुनिया भर में क्रिटिकल तौर पर तारीफ मिली हैं।
यह फिल्म बाप-बेटी के रिश्ते पर आधारित है, जहां अर्जुन (अभिषेक के द्वारा निभाया गया रोल) एक ऐसी बीमारी से जूझ रहा है, जो अंदरूनी लड़ाई के साथ उसकी जिंदगी को पूरी तरह से बदल देती है।
आई वांट टू टॉक अभिषेक और शूजित की पहली फिल्म है, जो 22 नवंबर को थिएटर में रिलीज होगी। शूजीत की आकर्षक कहानी और सिनेमैटोग्राफी के साथ अभिषेक बच्चन की बेहतरीन एक्टिंग फिल्म को क्रिटिकल और कमर्शियल सफलता दिलाने में मदद करेगी।