शैतान ने कब नंगा कर दिया...सलवार कमीज से बैकलेस ड्रेस पर आ गईं थी सना खान, रोते हुए रूबीना को सुनाई कहानी

Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Sep, 2024 09:15 AM

sana khan says kab backless stage pahunch gayi pata nahi chala

बिग बाॅस फेम सना खान ने कुछ साल पहले अचानक इंडस्ट्री छोड़ दी । 36 साल की सना खान ग्लैमरस वर्ल्ड से किनारा करके मुस्लिम गुरु बन गई हैं। वो लोगों को मुस्लिम धर्म के बारे में अच्छी-अच्छी बातें बताती हैं और अल्लाह की राह पर चलने की कहती है।  आज जब सना...


मुंबई: बिग बाॅस फेम सना खान ने कुछ साल पहले अचानक इंडस्ट्री छोड़ दी । 36 साल की सना खान ग्लैमरस वर्ल्ड से किनारा करके मुस्लिम गुरु बन गई हैं। वो लोगों को मुस्लिम धर्म के बारे में अच्छी-अच्छी बातें बताती हैं और अल्लाह की राह पर चलने की कहती है।  आज जब सना अल्लाह की राह पर चलते हुए ग्लैमर इंडस्ट्री से तौबा कर चुकी हैं तो अब जब वो पीछे मुड़कर देखती हैं तो उन्हें अपने उन कामों से नफरत होती है। हाल ही में सना खान रुबीना दिलैक के शो में 'किसी ने बताया नहीं' में पहुंचीं और बताया कि अब उन्हें अपने ग्लैमर अवतार को देखकर या सोचकर भी उन चीजों से कितनी नफरत होती है।

PunjabKesari

 

ना खान ने कहा कि 'हमारी औलाद हमारी दौलत है. हम चले जाएंगे और हमारा नाम ये रौशन करेंगे।इसी तरह से ये सिलसिला कयामत तक चलेगा। हर इंसान अपनी बीवी, बच्चों और मां को हिफाजत में रखना चाहता है।हर किसी की अपनी सोच होती है लेकिन मुझे ऐसा लगा कि मैं कहीं खो गई।'

PunjabKesari

सना ने कहा- 'मुझे तो बिल्कुल समझ में नहीं आया कि मैं एक घरेलू लड़की एक सलवार कमीज पहनकर तेल लगाकर दो चोटी करके जाने वाली लड़की से कब शॉर्ट स्कर्ट से बैकलेस ड्रेस पर आ गई...समझ ही नहीं पाई।मुझे पता ही नहीं चला कि शैतान ने मुझे बतौर महिला नंगा कब कर दिया।जब मैं अपनी पुरानी लाइफ पर कई बार पीछे मुड़कर देखती हूं तो मुझे रोना आता है।'  

 

PunjabKesari

'सभी को पता होता है कि क्या सही है और क्या गलत है. मुझे ये कहीं ना कही पता था कि मैं कुछ गलत कर रही हूं।साल 2019 में जब मैंने अपना इंस्टाग्राम देखा तो मुझे लगा कि मैं ये क्या कर रही हूं। अकेले में कई बार सोचा कि मैं यूथ को गलत राह पर ले जा रही हूं।' 

PunjabKesari

'जब मैं बिग बॉस से बाहर निकली तो मुझे ऐसा लगा कि मुझे कुरान का हिंदी ट्रांसलेशन पढ़ना है इसने मेरी लाइफ को बदल दिया। मैं उस वक्त कुछ भी खरीदती थी खुशी बस थोड़ी देर के लिए ही होती थी।सब कुछ था मेरे पास लेकिन सुकून नहीं थाय। बस ये सवाल बार-बार पूछती थी मेरे पास सब कुछ है लेकिन मैं खुश क्यों नहीं हूं।' कुरान में एक आयत है 'इज्जत दौलत शोहरत सब कुछ आपको दुनिया में मिल जाएगा...लेकिन सुकून सिर्फ आपको मैं ही दूंगा।उन्होंने अपने हसबैंड को लेकर भी बातें की और कहा, 'सना यहां है और हसबैंड (बहुत ऊपर) यहां है। आपको पता नहीं है उनका वैल्यू। वो कोयले में हीरे की तरह है।'

 

PunjabKesari

बता दें कि सना खान 'बिग बॉस' और 'खतरों के खिलाड़ी जैसे कई सीरियलों में नजर आ चुकीं सना 'बॉम्बे टू गोवा', 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।0
पर्सनल लाइफ की बात करें तो सना ने 20 नवंबर 2020 को मुफ्ती सईद अनस के साथ निकाह किया था। सना और उनके पति मुफ्ती अनस सईद ने 5 जुलाई 2023 को अपने बेटे तारिक जमील का स्वागत दुनिया में किया था

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!