एक बार फिर रिया चक्रवर्ती ने खेला विक्टिम कार्ड, घर के बाहर का वीडियो शेयर कर मुंबई पुलिस से मांगी म
Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Aug, 2020 01:53 PM

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत निधन मामले में लगातार शिकंजा कस रहा है। हाल ही में ईडी, सीबीआई के बाद अब रिया के खिलाफ नारकोटिक्स ब्यूरो ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वहीं खुद को इस केस में फंसता देख रिया लगातार नए-नए विक्टिम...
मुंबई: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत निधन मामले में लगातार शिकंजा कस रहा है। हाल ही में ईडी, सीबीआई के बाद अब रिया के खिलाफ नारकोटिक्स ब्यूरो ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वहीं खुद को इस केस में फंसता देख रिया लगातार नए-नए विक्टिम कार्ड खेल रही हैं।
हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। रिया का ये वीडियो उनके घर के बाहर का है जहां कई मीडिया वाले खड़े है। इस वीडियो को शेयर कर रिया ने लिखा- 'ये मेरे बिल्डिंग के कंपाउंड के अंदर का वीडियो है। वीडियो में दिख रहे इंसान मेरे पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती है। हम अपने घर से निकलकर ईडी, सीबीआई और बाकी एजेंसी का सहयोग करना चाहते है। मुझे और मेरे परिवार को लगातार धमकी मिल रही है। हमने लोकल पुलिस को इस बात की जानकारी दी है और वहां गए भी लेकिन अभी तक कोई भी मदद के लिए नहीं आया है।

हमने जांच करने वाली सभी एजेंसी को भी इस बात की जानकारी दी लेकिन किसी से भी मदद नहीं मिल रही है। ये परिवार कैसे जीएगा? हम सिर्फ इसलिए मदद मांग रहे है ताकि सभी एजेंसी को सहयोग कर सकें।' रिया ने आगे लिखा- 'मैं मुंबई पुलिस से गुजारिश करती हूं कि हमें प्रोटेक्शन दें ताकि हम जांच करने वाली एजेंसियों का सहयोग कर सकें। कोविड के समय में लोगों को नियम का पालन जरुर करना चाहिए। धन्यवाद'

रिया चक्रवर्ती ने एक और वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उनकी बिल्डिंग का गार्ड राम दिखाई दे रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मीडियावाले उनके साथ भी मारपीट कर रहे हैं। रिया ने लिखा है- उनकी बिल्डिंग में बच्चे और बुजुर्ग भी रहते हैं। उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।
बता दें कि सीबीआई इस केस पर तेजी से जांच कर रही हैं। बुधवार को बु सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी ने CBI के सामने कुबूल किया है कि रिया ने झगड़ा करके घर छोड़ा था। इसके साथ ही आईटी वाले को बुलवाकर सुशांत की मौजूदगी में 8 हार्ड ड्राइव नष्ट करवाई थीं।
इन सबके अलावा रिया की चक्रवर्ती की कुछ और चैट्स सामने आ रही हैं। खबरों के मुताबिक रिया ड्रग डीलिंग में इनवॉल्व थीं। चैनल टाइम्स नाउ के पास सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत के बीच रिया की बातचीत के चैट्स की कॉपी है। सामने आई चैट्स रिया ने सैमुअल, दीपेश टैलेंट मैनेजर जया शाह से ड्रग्स को लेकर कई बातें की हैं।
Related Story

सालगिरह पर रिद्धिमा ने शेयर किया 20 साल पुराना वीडियो, बेटी को वेन्यू तक ले जाते ऋषि कपूर की झलक...

लापरवाही से गाड़ी चलाने पर पुलिस ने अक्षय कुमार के ड्राइवर पर की FIR, घायल ऑटो चालक के भाई ने मांगा...

रेडिएशन, म्यूटेंट्स और मौत का खेल: ‘फॉलआउट सीज़न 2’ पहुंचा सबसे डार्क फेज़ में

शादी के बाद पहली बार पति संग पहली बार स्पॉट हुईं नूपुर सेनन, हाथों में चूड़ा, गले में...

Bollywood Top 10: मुंबई में राइटर डायरेक्टर और मॉडल के फ्लैट पर चली गोली, नेहा कक्कड़ ने...

Video: गोरे मुखड़े पर काला चश्मा लगाए मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं करीना कपूर, दिखा स्टाइलिश अंदाज

इस Famous Singer की बिगड़ी तबीयत, Hospital में हुए भर्ती, शेयर फोटो को देख बढ़ी फैंस की धड़कनें

करण औजला पर लगे शादी छिपाने के आरोपों के बीच आया पत्नी का पोस्ट, रोमांटिक तस्वीर शेयर कर दिया जवाब

मरमेड थीम पर प्रियंका ने मनाया अपनी प्रिंसेस मालती का बर्थडे, पापा निक ने पूल फोटोज शेयर कर जताया...

जय भानुशाली संग घर टूटने के बाद माही विज ने खरीदा नया अपार्टमेंट! शेयर की गृह प्रवेश की तस्वीरें