एक बार फिर रिया चक्रवर्ती ने खेला विक्टिम कार्ड, घर के बाहर का वीडियो शेयर कर मुंबई पुलिस से मांगी म
Edited By Smita Sharma, Updated: 27 Aug, 2020 01:53 PM
एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत निधन मामले में लगातार शिकंजा कस रहा है। हाल ही में ईडी, सीबीआई के बाद अब रिया के खिलाफ नारकोटिक्स ब्यूरो ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वहीं खुद को इस केस में फंसता देख रिया लगातार नए-नए विक्टिम...
मुंबई: एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत निधन मामले में लगातार शिकंजा कस रहा है। हाल ही में ईडी, सीबीआई के बाद अब रिया के खिलाफ नारकोटिक्स ब्यूरो ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। वहीं खुद को इस केस में फंसता देख रिया लगातार नए-नए विक्टिम कार्ड खेल रही हैं।
हाल ही में रिया चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने मुंबई पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। रिया का ये वीडियो उनके घर के बाहर का है जहां कई मीडिया वाले खड़े है। इस वीडियो को शेयर कर रिया ने लिखा- 'ये मेरे बिल्डिंग के कंपाउंड के अंदर का वीडियो है। वीडियो में दिख रहे इंसान मेरे पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती है। हम अपने घर से निकलकर ईडी, सीबीआई और बाकी एजेंसी का सहयोग करना चाहते है। मुझे और मेरे परिवार को लगातार धमकी मिल रही है। हमने लोकल पुलिस को इस बात की जानकारी दी है और वहां गए भी लेकिन अभी तक कोई भी मदद के लिए नहीं आया है।
हमने जांच करने वाली सभी एजेंसी को भी इस बात की जानकारी दी लेकिन किसी से भी मदद नहीं मिल रही है। ये परिवार कैसे जीएगा? हम सिर्फ इसलिए मदद मांग रहे है ताकि सभी एजेंसी को सहयोग कर सकें।' रिया ने आगे लिखा- 'मैं मुंबई पुलिस से गुजारिश करती हूं कि हमें प्रोटेक्शन दें ताकि हम जांच करने वाली एजेंसियों का सहयोग कर सकें। कोविड के समय में लोगों को नियम का पालन जरुर करना चाहिए। धन्यवाद'
रिया चक्रवर्ती ने एक और वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में उनकी बिल्डिंग का गार्ड राम दिखाई दे रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मीडियावाले उनके साथ भी मारपीट कर रहे हैं। रिया ने लिखा है- उनकी बिल्डिंग में बच्चे और बुजुर्ग भी रहते हैं। उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।
बता दें कि सीबीआई इस केस पर तेजी से जांच कर रही हैं। बुधवार को बु सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी ने CBI के सामने कुबूल किया है कि रिया ने झगड़ा करके घर छोड़ा था। इसके साथ ही आईटी वाले को बुलवाकर सुशांत की मौजूदगी में 8 हार्ड ड्राइव नष्ट करवाई थीं।
इन सबके अलावा रिया की चक्रवर्ती की कुछ और चैट्स सामने आ रही हैं। खबरों के मुताबिक रिया ड्रग डीलिंग में इनवॉल्व थीं। चैनल टाइम्स नाउ के पास सुशांत के स्टाफ सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत के बीच रिया की बातचीत के चैट्स की कॉपी है। सामने आई चैट्स रिया ने सैमुअल, दीपेश टैलेंट मैनेजर जया शाह से ड्रग्स को लेकर कई बातें की हैं।
Related Story
क्रिस मार्टिन के गानों ने जीता फैंस का दिल, मुंबई की लोकल ट्रेन में दिखा Coldplay का क्रेज, वीडियो...
मुंबई में Coldplay Concert के दौरान फैंस को देखकर कार्तिक आर्यन ने हिलाया हाथ, वीडियो वायरल
मुंबई रेलवे स्टेशन पर Salman Khan की फिल्म 'Sikandar' की शूटिंग का वीडियो वायरल, सुरक्षा के कड़े...
7 साल पूरे होने पर भंसाली की 'पद्मावत' से जुड़ी ताजा हुई याद, मेकर्स ने वीडियो किया शेयर
Mahakumbh 2025: त्रिवेणी संगम में Sapna Choudhary ने किया पवित्र स्नान, वीडियो शेयर कर लिखा- कुंभ...
Mahakumbh में Guru Randhawa ने त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी, वीडियो शेयर कर लिखा- हर हर गंगे
ये वो नहीं, मुंबई पुलिस कन्फ्यूज...यूजर्स को अलग-अलग लग रहा है सैफ केस में गिरफ्तार शहजाद और CCTV...
Saif Ali Khan हमले में नया मोड़: हमलावर की मदद करने वाले शख्स की खोज में मुंबई पुलिस पहुंची वेस्ट...
Saif Ali Khan Attack Case: मुंबई पुलिस ने पश्चिम बंगाल से महिला को किया गिरफ्तार, जांच जारी
'आग से खेलने का तरीका थोड़ा कैज्युअल...' थाइलैंड वेकेशन में आग से खेलती निया शर्मा, गजब है...