Edited By Rahul Rana, Updated: 28 Dec, 2024 04:44 PM
राम चरण के फैंस फिल्म 'गेम चेंजर' के ट्रेलर को लेकर काफी उत्साहित हैं, लेकिन ट्रेलर की देरी से एक फैन ने ‘RIP लेटर’ लिखकर मेकर्स को धमकी दी। इस फैन ने पत्र में कहा कि अगर ट्रेलर जल्द रिलीज नहीं किया गया, तो वह आत्महत्या करने जैसा कदम उठा सकता है।...
बाॅलीवुड तड़का : साउथ सुपरस्टार राम चरण इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गेम चेंजर' को लेकर खूब चर्चा में हैं। इस फिल्म का प्रमोशन जोरों से चल रहा है और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का एक्शन से भरा टीजर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसमें राम चरण को दमदार एक्शन सीक्वेंस में दिखाया गया था। लेकिन इस टीजर को देखकर एक फैन का गुस्सा बढ़ गया, और उसने फिल्म के मेकर्स को एक 'RIP लेटर' लिख डाला, जिससे मामला चर्चा में आ गया है।
फिल्म 'गेम चेंजर' का टीजर और फैन का गुस्सा
फिल्म 'गेम चेंजर' के मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का एक्शन-packed टीजर रिलीज किया था, जिसमें राम चरण ने अपनी एक्टिंग और एक्शन से फैंस को हैरान कर दिया। टीजर में राम चरण कहते हैं, 'मैं अनप्रेडिक्टेबल हूं', जो फैंस को बेहद पसंद आया। लेकिन इस टीजर को देखकर एक फैन, जिसका नाम ईश्वर है, बेहद निराश हुआ और उसने फिल्म के मेकर्स को एक धमकी भरा पत्र लिखा।
'RIP लेटर' में क्या लिखा था?
ईश्वर ने अपने पत्र में लिखा कि फिल्म के रिलीज होने में सिर्फ 13 दिन रह गए हैं, लेकिन अभी तक ट्रेलर का कोई अपडेट नहीं आया है। उसने फिल्म के मेकर्स से आग्रह किया कि वह फैंस की भावनाओं को समझें। पत्र में आगे लिखा था कि अगर नए साल तक या इस महीने के अंत तक ट्रेलर का कोई अपडेट नहीं मिलता, तो वह जीवन को समाप्त करने जैसे कठोर कदम उठाने के लिए मजबूर होगा। इस पत्र को 'RIP लेटर' कहा जा रहा है, और सोशल मीडिया पर इसकी फोटो वायरल हो गई है।
फिल्म की रिलीज डेट और अन्य अपडेट्स
फिल्म 'गेम चेंजर' में राम चरण लीड रोल में हैं, और कियारा आडवाणी भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म की रिलीज 10 जनवरी, 2025 को होने वाली है। फिलहाल इस 'RIP लेटर' पर ना तो फिल्म के मेकर्स और ना ही राम चरण की ओर से कोई प्रतिक्रिया आई है। फिर भी, फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह काफी बढ़ा हुआ है।