Edited By suman prajapati, Updated: 26 Dec, 2024 03:12 PM
मलयालम इंडस्ट्री के मशहूर एमटी वासुदेवन नायर का बुधवार को निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। बीमारी के कारण उनका एक महीने से अधिक समय से इलाज चल रहा था। उन्हें 16 दिसंबर को सांस संबंधी जटिलताओं के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार रात 10...
मुंबई. मलयालम इंडस्ट्री के मशहूर एमटी वासुदेवन नायर का बुधवार को निधन हो गया। वह 91 वर्ष के थे। बीमारी के कारण उनका एक महीने से अधिक समय से इलाज चल रहा था। उन्हें 16 दिसंबर को सांस संबंधी जटिलताओं के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार रात 10 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके निधन से इंडस्ट्री के सितारों को बड़ा झटका लगा है और वो सोशल मीडिया के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं।
एम.टी. के अंतिम दर्शन के लिए एक्टर मोहनलाल उनके आवास ‘सितारा' पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वासुदेवन के साथ अपने लंबे जुड़ाव की याद करते हुए कहा, ‘‘एमटी ने मुझे मेरे फिल्मी करियर में कुछ सबसे यादगार किरदार दिए। वह मेरे संस्कृत नाटकों को देखने के लिए मुंबई भी आए और जब भी मैं कोझिकोड जाता था, तो हम मिलते थे।''
ममूटी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा ‘‘एमटी के दिल में जगह बनाना मेरे करियर में उनका सबसे बड़ा आशीर्वाद था। मैंने ऐसे कई किरदार निभाए जिनमें उनकी आत्मा बसी थी... कितनों की याद करूं। एक पूरा युग ही चला गया और हर ओर शून्य नजर आ रहा है।''
एम.टी के साथ ‘कन्याकुमारी' और ‘मनोरथंगल' जैसी फिल्मों में साथ काम करने वाले दिग्गज एक्टर कमल हासन ने शोक व्यक्त हुए ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘फिल्म ‘कन्याकुमारी' के निर्माता के रूप में उनके साथ मेरी दोस्ती 50 साल पुरानी है।''
एमटी वासुदेवननायर ने सात दशक के करियर में 9 उपन्यास, 19 लघु कथा संग्रह, 54 पटकथाएं लिखीं। उन्होंने छह फिल्मों का निर्देशन भी किया था।