Edited By suman prajapati, Updated: 14 Dec, 2024 03:46 PM
'द साबरमती रिपोर्ट' फेम एक्टर विक्रांत मैसी ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया था, जिससे उनके फैंस के बीच मायूसी फैल गई। हालांकि बाद में एक्टर ने बताया था कि वह सिर्फ कुछ समय के लिए ही फिल्मी पर्दे से गायब होने...
बॉलीवुड तड़का टीम. 'द साबरमती रिपोर्ट' फेम एक्टर विक्रांत मैसी ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री से कुछ समय के लिए ब्रेक लेने का फैसला किया था, जिससे उनके फैंस के बीच मायूसी फैल गई। हालांकि बाद में एक्टर ने बताया था कि वह सिर्फ कुछ समय के लिए ही फिल्मी पर्दे से गायब होने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस फैसले का कारण यह है कि काम का कोई अंत नहीं होता और वह चाहते हैं कि इस दौरान वे अपने परिवार को भी समय दे सकें। हाल ही में एक बार फिर एक्टर ने इसे लेकर एक इंटरव्यू में बात की।
विक्रांत मैसी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि वह अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे थे। विक्रांत ने बताया कि बेटे के जन्म के बाद वह उसे समय नहीं दे पा रहे थे क्योंकि काम और जिम्मेदारियां एक साथ बढ़ गई थीं। वह अपनी पत्नी के साथ भी क्वालिटी टाइम नहीं बिता पाए।
विक्रांत ने कहा, "मैंने अपनी पत्नी को हनीमून पर नहीं ले गया और हम शादी कर चुके थे। इसलिए मैंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि अब एक पति, पिता और बेटे के तौर पर मैं अपने परिवार के साथ समय बिताऊंगा।" उन्होंने यह भी कहा कि वह साल 2025 में फिल्मों के लिए फिर से लौटेंगे।
काम की बात करे तो विक्रांत ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में टीवी शो 'धूम मचाओ धूम' से की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान 'बालिका बधू' में श्याम सिंह के किरदार से मिली। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'लुटेरा' (2013) से कदम रखा। उनकी हाल की फिल्में '12th फेल' और 'साबरमती रिपोर्ट' ने भी उन्हें काफी सुर्खियां दिलाई हैं। फिलहाल विक्रांत, शनाया कपूर के साथ अपनी नई फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जो देहरादून में हो रही है।