राखी सावंत का फ्यूचर को लेकर खुलासा, कहा- न आदिल को तलाक दूंगी, न दोबारा कभी किसी से शादी करूंगी

Edited By Parminder Kaur, Updated: 09 Mar, 2023 04:47 PM

rakhi sawant talks about her future plans

'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। मां की मौत और आदिल के धोखे ने एक्ट्रेस को पूरी तरह से तोड़ दिया। राखी के पति आदिल इन दिनों जेल में बंद हैं। इसके बाद राखी के फैंस लगातार यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि...

मुंबई. 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई है। मां की मौत और आदिल के धोखे ने एक्ट्रेस को पूरी तरह से तोड़ दिया। राखी के पति आदिल इन दिनों जेल में बंद हैं। इसके बाद राखी के फैंस लगातार यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि राखी का फ्यूचर प्लान क्या है? हाल ही में एक्ट्रेस ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 

PunjabKesari
राखी ने कहा- 'मेरी एकेडमी से पास होने वाले स्टूडेंट्स के लिए मेरे पास प्लांस हैं। उन्हें बॉलीवुड में स्टेज देना है। रियलिटी शो में अच्छे सिंगर्स की जरूरत होती है और दुबई में राखी सावंत एकेडमी के पास प्रतिभा का भंडार है। मेरी मुंबई में भी एक एकेडमी खोलने की तैयारी है। मेरे पार्टनर्स ने मुझे इसमें काफी मदद की है। मेरी जिंदगी में काफी मुश्किलें आई हैं। मैंने कठिनाई में दिन गुजारे हैं। लेकिन, अब मेरी जिंदगी में खुशियां लौट रही हैं। अवॉर्ड्स के लिए मेरा नॉमिनेशन हुआ है। मैं अपनी एकेडमी लॉन्च करने वाली हूं। आदिल ने मुझे काफी पीछे धकेला है। लेकिन भगवान ने मुझे मुसीबतों से बाहर निकाला है। इसमें लोगों ने और मीडिया ने भी मुझे काफी मदद की है।'

PunjabKesari
राखी ने आगे कहा- 'मैं जिंदगी में हार गई थी। मैं उन सभी का शुक्रिया करती हूं जिन्होंने मुझे मदद दी। जब मैं मुंबई आई तो मेरा कोई गॉडफादर नहीं था। लेकिन, अब मैं हर किसी की गॉडमदर बनना चाहती हूं। मैं प्रतिभाओं को सहारा देना चाहती हूं। मेरी एकडेमी हर तरह की प्रतिभा की मदद करना चाहती है। मैं स्ट्रॉन्ग हूं और ज्यादा मजबूत बनने की कोशिश कर रही हूं। मैंने जिंदगी से हार मान ली थी, लेकिन आप सभी के प्यार ने मुझे फिर से उठने की ताकत दी।'

PunjabKesari
इसके अलावा राखी ने कहा- 'आदिल ने मुझे मैसूर जेल बुलाया और कहा कि वह मेरी जिंदगी में वापस आना चाहता है। वह एक मौका चाहता है। मैं आदिल के पैरों में गिरी थी और कहा था कि मेरे घर लौट आओ। मैंने उससे सबकुछ छोड़कर अपने साथ रहने के लिए कहा था। क्या आदिल मुझे मेरी मां वापस दे सकता है? मेरा सम्मान लौटा सकता है। अगर आदिल वापस आना चाहता है तो उसे यह बात लिखित में देगी होगी कि वह मुझे कभी धोखा नहीं देगा। मुझे फिजिकली टॉर्चर नहीं करेगा और मेरे से जो पैसे लिए हैं वह वापस देगा। मैंने जब ये सब बातें उससे कहीं तो उसने कहा कि वह लिखित में नहीं दे सकता। क्या वह बदला लेने के लिए आना चाहता है और मुझे मारने के लिए? मैं आदिल को तलाक नहीं दूंगी, क्योंकि मैं किसी और महिला की जिंदगी बर्बाद नहीं होने दूंगी। मैं जिंदगी में फिर से कभी शादी नहीं करूंगी न ही मेरा बच्चे करने का प्लान है। मेरे स्टूडेंट्स ही मेरे बच्चे हैं।'

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!