Edited By Punjab Kesari, Updated: 30 May, 2017 11:31 AM

बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल का आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी जिंदगी के एक बहुत अहम शख्स यानी उनकी पत्नी के बारे में जानते हैं?
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल का आज अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। परेश रावल ने बॉलीवुड एक्ट्रैस स्वरूप संपत से शादी की है। दोनों पहली बार साल 1975 में मिले थे और दोनों ही उस समय कॉलेज में पढ़ाई करते थे।
स्वरूप को देखते ही परेश उनसे प्यार करने लगे थे और अपने दोस्त से कहा था कि मैं इसी लड़की से शादी करूंगा।
स्वरूप ने पहली बार परेश को स्टेज पर परफॉर्म करते देखा तो वो उनकी एक्टिंग की फैन हो गईं और बैक स्टेज परेश से पूछा कि तुम कौन हो? तुम बहुत अच्छी एक्टिंग करते हो। इसके बाद समय के साथ दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया।

स्वरूप ने बताया था कि हमारी शादी बहुत खूबसूरत थी। वहां कोई मंडप नहीं था। मंडप की जगह हमने बड़े और पुराने पेड़ों के नीचे शादी की थी और पंड़ित मंत्र पढ़ रहे थे।

स्वरूप और परेश के दो बेटे आदित्य और अनिरुद्ध हैं। बता दें कि साल 1979 में परेश रावल की पत्नी स्वरूप संपत मिस इंडिया रह चुकी हैं। उन्होंने इसी साल मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत को रिप्रेजेंट किया था।