रशियन मॉडल और पूर्व मिस यूनिवर्स कंटेस्टेंट की कार एक्सीडेंट घायल होने के कुछ दिनों बाद मौत, 4 महीने पहले हुई थी शादी

Edited By suman prajapati, Updated: 18 Aug, 2025 05:25 PM

russian and former miss universe contestant dies due to car accident

रूस की प्रसिद्ध मॉडल और मिस यूनिवर्स 2017 की प्रतियोगी रहीं क्सेनिया एलेक्जेंड्रोवा अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका एक दर्दनाक सड़क हादसे में निधन हो गया है। महज 30 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली क्सेनिया की मौत ने उनके परिवार, दोस्तों...

बॉलीवुड डेस्क. रूस की प्रसिद्ध मॉडल और मिस यूनिवर्स 2017 की प्रतियोगी रहीं क्सेनिया एलेक्जेंड्रोवा अब इस दुनिया में नहीं रहीं। उनका एक दर्दनाक सड़क हादसे में निधन हो गया है। महज 30 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली क्सेनिया की मौत ने उनके परिवार, दोस्तों और फैंस को गहरे सदमे में डाल दिया है।

PunjabKesari


 कैसे हुआ हादसा?

यह दर्दनाक हादसा जुलाई 2025 में रूस के ट्वेर ओब्लास्ट (Tver Oblast) क्षेत्र में हुआ। तेज रफ्तार कार दुर्घटना में क्सेनिया को गंभीर सिर में चोट लगी। घटना के तुरंत बाद उन्हें स्किलीफोसोव्स्की इंस्टीट्यूट फॉर इमरजेंसी मेडिसिन में भर्ती कराया गया। डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन 12 अगस्त 2025 को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

 


कौन थीं क्सेनिया एलेक्जेंड्रोवा?

क्सेनिया का जन्म मास्को, रूस में हुआ था। उन्होंने 19 वर्ष की उम्र में मॉडलिंग करियर की शुरुआत की, जब वे Modus Vivendis नाम की एजेंसी से जुड़ीं।

साल 2017 में मिस रूस प्रतियोगिता की पहली रनर-अप बनीं और फिर उसी साल मिस यूनिवर्स 2017 में रूस का प्रतिनिधित्व किया। क्सेनिया सिर्फ एक मॉडल ही नहीं, बल्कि टेलीविजन होस्ट भी थीं और रूसी मीडिया में एक जाना-पहचाना नाम बन चुकी थीं। सोशल मीडिया पर भी उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग थी। इंस्टाग्राम पर उनके 79.3K फॉलोअर्स थे।

महज चार महीने पहले की थी शादी

कुछ समय पहले क्सेनिया ने अपनी शादी की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। 2 अप्रैल 2025 को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेडिंग फोटोज पोस्ट की थीं। इन तस्वीरों में वह बेहद खुश और खूबसूरत नजर आ रही थीं, लेकिन अफसोस वो अपने जीवनसाथी को अकेला छोड़ गई और फैंस व करीबियों को हमेशा का सदमा दे गईं।
 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!