Edited By Punjab Kesari, Updated: 07 Jul, 2018 07:30 PM

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित "संजू" बॉक्स अॉफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म में संजू का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर फैंस ने रणबीर की एक्टिंग को काफी पसंद किया। वहीं अब फिल्म में संजू के दोस्त का...
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित "संजू" बॉक्स अॉफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म में संजू का किरदार रणबीर कपूर ने निभाया हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर फैंस ने रणबीर की एक्टिंग को काफी पसंद किया। वहीं अब फिल्म में संजू के दोस्त का किरदार निभाने वाले जिगरी दोस्त कमली का किरदार संजय दत्त से जुड़े किस शख्स से प्रेरित है। ये बात सब जानना चाहते होंगे।
फिल्म में कमली का किरदार विकी कौशल ने निभाया था जोकि परेश गिलानी पर आधारित है। हाल ही में अब परेश गिलानी ने फिल्म को देखने के बाद संजय दत्त को एक इमोशनल लेटर लिखा है। इस लेटर को उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है।

उन्होंने लिखा है कि मैं कई सालों से सोशल मीडिया से दूर रहा हूं, आखिरकार अब इसका बन गया हूं। अपने इस सफर की शुरुआत एक नोट के साथ करना चाहता हूं जिसे मैं सालों से अपने दिल और दिमाग में भाई संजय दत्त के लिए लिख रहा हूं। अब यह सबके सामने है।

परेश ने लिखा, फिल्म संजू देखने के बाद मैं काफी इमोशनल हो गया और मैं संजय के गले लगकर रोना चाहता था। जितने साल हमने गंवाए, और जितने साल साथ बिताए और उस गम के लिए जो अपनों के जाने की वजह से मिले, उन सबके लिए रोना चाहता था। उन गलतियों के लिए भी जिन्हें अब हम सुधार नहीं सकते और उस ताकत के लिए भी जो हमें कहीं और नहीं बल्कि एक दूजे में मिलता है।

बता दें कि परेश गिलानी संजय दत्त के बचपन के दोस्त हैं। दोनों ने स्कूल में साथ में पढ़ाई की है और इनमें गहरी दोस्ती है। परेश का अमेरिका में बिजनेस है। वह 'मून एक्सप्रेस', 'एक्सप्राइज' और 'रैडिममुने' जैसी कंपनियों का हिस्सा रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने संजू देखने के ठीक एक दिन बाद ट्विटर पर अकाउंट बनाया।
