Edited By suman prajapati, Updated: 05 Oct, 2024 08:20 AM
एक्ट्रेस नुसरत भरुचा अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। बीती रात एक्ट्रेस को Bollywood Hungama OTT Fest Panel Discussions 2024 के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरते देखा गया। इस दौरान उनका बेहद ही गॉर्जियस लुक देखने को मिला और वह...
मुंबई. एक्ट्रेस नुसरत भरुचा अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। बीती रात एक्ट्रेस को Bollywood Hungama OTT Fest Panel Discussions 2024 के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरते देखा गया। इस दौरान उनका बेहद ही गॉर्जियस लुक देखने को मिला और वह कैमरे के सामने जबरदस्त पोज देती नजर आई। अब नुसरत की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
लुक की बात करें तो इस दौरान नुसरत ऑफव्हाइट आउटफिट में काफी अट्रैक्टिव लगीं।
क्रॉप टॉप के साथ मिनी स्कर्ट और ऊपर से मैचिंग जैकेट से उन्होंने अपने खुद को ड्रेसअप किया और हाई हील्स पहनी।
न्यूड मेकअप और खुले बालों के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया।
रेड कार्पेट पर नुसरत खूबसूरत स्माइल के कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं और अपने लुक से सबको इम्प्रेस करती दिखीं।
काम की बात करें तो नुसरतत भरुचा को आखिरी बार फिल्म 'अकेली' में देखा गया था। अब उनकी अपकमिंग फिल्म 'छोरी 2' है।