फवाद खान को दूसरा बड़ा झटका, अब पाकिस्तान में भी 'अबीर गुलाल' पर लगा बैन

Edited By Mehak, Updated: 29 Apr, 2025 01:52 PM

now  abir gulal  is banned in pakistan too

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर अब फिल्म इंडस्ट्री पर भी साफ नजर आने लगा है। हाल ही में पहलगाम हमले के बाद भारत ने सख्त रुख अपनाया और इसका असर बॉलीवुड से लेकर बॉर्डर पार के कलाकारों पर भी देखने को मिला। इसी कड़ी में अब फिल्म 'अबीर गुलाल',...

बाॅलीवुड तड़का : भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव का असर अब फिल्म इंडस्ट्री पर भी साफ नजर आने लगा है। हाल ही में पहलगाम हमले के बाद भारत ने सख्त रुख अपनाया और इसका असर बॉलीवुड से लेकर बॉर्डर पार के कलाकारों पर भी देखने को मिला। इसी कड़ी में अब फिल्म 'अबीर गुलाल', जिसमें पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं, को भारत और पाकिस्तान दोनों देशों में बैन कर दिया गया है।

पहले भारत, अब पाकिस्तान ने भी लगाया बैन

जहां भारत ने पहले ही इस फिल्म पर रोक लगा दी थी, वहीं अब पाकिस्तान ने भी फिल्म को रिलीज ना करने का फैसला लिया है। पाकिस्तानी डिस्ट्रीब्यूटर सतीश आनंद ने एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अब ये फिल्म पाकिस्तान में भी सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाएगी।

PunjabKesari

वाणी कपूर बनीं वजह

सतीश आनंद के अनुसार, फिल्म में भारतीय अभिनेत्री वाणी कपूर की मौजूदगी के चलते ये निर्णय लिया गया है। मौजूदा हालात को देखते हुए पाकिस्तान सरकार और फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स ने फिल्म की रिलीज को टालने का नहीं, बल्कि पूरी तरह रोकने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से फिल्म निर्माताओं को आर्थिक नुकसान जरूर होगा, लेकिन हालात ऐसे हैं कि यह कदम उठाना जरूरी समझा गया।

फिल्म की रिलीज पर लगा ब्रेक

'अबीर गुलाल' को 9 मई को रिलीज किया जाना था। फिल्म में फवाद खान और वाणी कपूर के बीच एक इमोशनल और रोमांटिक कहानी दिखाई गई है। लेकिन अब यह फिल्म ना भारत और ना ही पाकिस्तान में रिलीज होगी। यही नहीं, फिल्म के गाने भी यूट्यूब से हटा दिए गए हैं। 

फिल्म इंडस्ट्री को हो सकता है बड़ा नुकसान

दोनों देशों में फिल्म के बैन होने से फिल्म से जुड़े निवेशकों और प्रोडक्शन टीम को भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है। खासकर ऐसे समय में जब भारत-पाकिस्तान के बीच कला और कलाकारों को जोड़ने की कोशिशें हो रही थीं, यह घटना इन कोशिशों को और कमजोर कर सकती है।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

79/1

6.0

Kolkata Knight Riders are 79 for 1 with 14.0 overs left

RR 13.17
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!