हुमा कुरैशी के साथ वीडियो वायरल होने के बाद बाबिल खान ने जाहिर किया गुस्सा, कहा- बहुत बुरा लगा सच में

Edited By suman prajapati, Updated: 18 Apr, 2025 03:38 PM

after video viral with huma qureshi  babil khan expressed his anger

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी पैठ जमा रहे हैं। अभी वह बॉलीवुड की एक-दो फिल्मों में नजर आए हैं, जिसके बाद वह मीडिया में अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में बाबिल ने 14 अप्रैल को मुंबई में आयोजित...

मुंबई. बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान धीरे-धीरे इंडस्ट्री में अपनी पैठ जमा रहे हैं। अभी वह बॉलीवुड की एक-दो फिल्मों में नजर आए हैं, जिसके बाद वह मीडिया में अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में बाबिल ने 14 अप्रैल को मुंबई में आयोजित एक चैरिटी कॉस्ट्यूम पार्टी में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के साथ शिरकत की थी। पार्टी के बाद दोनों की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसने एक अलग ही बहस को जन्म दे दिया। वहीं, हाल ही में बाबिल ने उस वीडियो पर अपनी नाराजगी जाहिर की।


दरअसल, बीते दिन पार्टी से वायरल हुए वीडियो में बाबिल, हुमा से भावुक अंदाज में कुछ कहते दिखाई दिए और हुमा ने जवाब दिया, “बाद में बात करूंगी।” जाते-जाते कैमरे में हुमा की यह लाइन भी रिकॉर्ड हो गई- "मैं इस लड़के को थप्पड़ मारना चाहती हूं।” इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की पॉजिटिव निगेटिव प्रतिक्रियाएं आने लगीं।

 


वहीं, अब हाल ही में इस वायरल वीडियो के बाद जब बाबिल खान ने मुंबई में एक अन्य इवेंट के दौरान फोटोग्राफर्स को पोज़ दिया, तो जाते-जाते उन्होंने कहा- “परसों आपने बहुत गलत किया… वो जो वीडियो था, बहुत अजीब था… बहुत बुरा लगा सच में।”

 

उनकी ये बात सुनकर वहां मौजूद कई मीडिया फोटोग्राफर्स ने उनसे माफी भी मांगी। 

 

 

बता दें, बाबिल खान की फिल्म ‘Logout’ 18 अप्रैल को ZEE5 पर रिलीज हुई है यह फिल्म एक साइबर थ्रिलर है, जिसमें बाबिल एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की भूमिका निभा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन अमित गोलानी ने किया है। इसमें बाबिल के साथ रासिका दुग्गल, गंधर्व देवान और निमिशा नायर भी अहम किरदारों में नजर आए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!