न खाना मिला न पानी, पैसे लेकर भागे आयोजक...Neha Kakkar ने बताई मेलबर्न कॉन्सर्ट में 3 घंटे लेट पहुंचने की वजह

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Mar, 2025 10:21 AM

neha kakkar reacts melbourne concert says organisersran away with money

सिंगर नेहा कक्कड़ मेलबर्न में अपने कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। मेलबर्न में अपने कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंची नेहा को गुस्साई भीड़ का सामना करना पड़ा, उन्हें देखकर हूट किया और वापस जाने को कहा। मंच पर उनके रोने और भीड़ से माफ़ी मांगने का एक...

मुंबई: सिंगर नेहा कक्कड़ मेलबर्न में अपने कॉन्सर्ट को लेकर चर्चा में हैं। मेलबर्न में अपने कॉन्सर्ट में 3 घंटे देरी से पहुंची नेहा को गुस्साई भीड़ का सामना करना पड़ा, उन्हें देखकर हूट किया और वापस जाने को कहा। मंच पर उनके रोने और भीड़ से माफ़ी मांगने का एक वीडियो वायरल हुआ। अब उन्होंने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि उस दिन असल में क्या हुआ था।  नेहा ने खुलासा किया है कि मैनेजमेंट बिना भुगतान किए भाग गई और उनके बैंड को खाना, होटल या पानी जैसी बुनियादी ज़रूरतें भी नहीं दी गईं। 

PunjabKesari

 

अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में नेहा कक्कड़ ने विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और लिखा- 'उन्होंने कहा कि वह 3 घंटे देरी से आईं, क्या उन्होंने एक बार भी पूछा कि उसके साथ क्या हुआ, उन्होंने उसके और उसके बैंड के साथ क्या किया? जब मैंने मंच पर बात की तो मैंने किसी को भी नहीं बताया कि हमारे साथ क्या हुआ क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि किसी को नुकसान पहुंचे क्योंकि मैं कौन होती हूं किसी को सज़ा देने वाली लेकिन अब जब यह मेरे नाम पर आ गया है तो मुझे बोलना ही पड़ा। तो यह रहा!'

PunjabKesari

नेहा ने कहा- 'क्या आप सभी जानते हैं कि मैंने मेलबर्न के दर्शकों के लिए बिल्कुल मुफ़्त में परफॉर्म किया? आयोजक मेरे और दूसरों के पैसे लेकर भाग गए। मेरे बैंड को खाना, होटल और यहां तक कि पानी भी नहीं दिया गया। मेरे पति और उनके लड़के गए और उन्हें खाना दिया। इतना कुछ होने के बावजूद हम स्टेज पर गए और बिना किसी आराम या किसी और चीज़ के शो किया क्योंकि वहां मेरे फैंस घंटों तक मेरा इंतज़ार कर रहे थे।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा- 'क्या आप जानते हैं कि हमारे साउंड चेक में घंटों की देरी हुई क्योंकि साउंड वेंडर को भुगतान नहीं किया गया था और उसने साउंड चालू करने से इंकार कर दिया। जब इतनी देरी के बाद हमारा साउंड चेक शुरू हुआ तो मैं इवेंट तक नहीं पहुंच सकी, साउंड चेक नहीं कर सकी, हमें यह भी नहीं पता था कि कॉन्सर्ट हो रहा है या नहीं क्योंकि आयोजकों ने मेरे मैनेजर का फ़ोन उठाना बंद कर दिया क्योंकि जाहिर तौर पर वे सभी से दूर भाग रहे थे हालांकि अभी भी शेयर करने के लिए बहुत कुछ है लेकिन मुझे लगता है कि यह पर्याप्त है।'

सिंगर ने कहा-'मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया कहना चाहती हूं, जिन्होंने मुझसे प्यार से बात की। मैं उनके प्रयासों का आभार जताती हूं कि उन्होंने स्थिति को साफ करने की कोशिश की। मैं उन सभी लोगों का शुक्रगुजार रहूंगी, जिन्होंने मेरे कॉन्सर्ट में कदम रखा और मेरे साथ रोए, जमकर डांस भी किया। मैं नेहर्ट्स की शुक्रगुजार हूं कि वो हर स्थिति में मेरे साथ खड़े रहे और उन लोगों का भी धन्यवाद, जिन्होंने मुझपर प्यार लुटाया।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neha Kakkar (@nehakakkar)

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!