Edited By Rahul Rana, Updated: 17 Nov, 2024 02:34 PM
नीना गुप्ता ने खुलासा किया कि उन्होंने हॉलीवुड फिल्म टेनेट के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन रिजेक्ट हो गईं, जबकि वह रोल डिंपल कपाड़िया को मिला। नीना ने इस रिजेक्शन को एक अनुभव मानते हुए अपने करियर में आगे बढ़ने की बात कही।
बाॅलीवुड तड़का : नीना गुप्ता, जो हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की एक मशहूर और सम्मानित एक्ट्रेस हैं, अब ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखा रही हैं। हाल ही में उनकी वेब सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन बहुत हिट हुआ था। अब नीना गुप्ता ने एक बड़ा खुलासा किया है कि उन्होंने हॉलीवुड फिल्म 'टेनेट' के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था।
नीना गुप्ता ने करीना कपूर खान के शो में किया खुलासा
नीना गुप्ता ने ये बात एक्ट्रेस करीना कपूर खान के शो 'व्हाट वीमन वॉन्ट' में बताई। उन्होंने बताया कि साल 2020 में, डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म टेनेट के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था। नीना गुप्ता ने बताया कि वह लॉस एंजलिस तक गई थीं और फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन बाद में उन्हें इस रोल के लिए नहीं चुना गया। इसके बाद, यह रोल बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया को मिला था।
ऑडिशन में फेल होने पर नीना का क्या था रिएक्शन?
नीना गुप्ता ने बताया कि उन्होंने फिल्म के लिए पहले एक ऑडिशन टेप रिकॉर्ड किया और उसे भेजा। इसके बाद, उन्हें और चार अन्य महिलाओं को फिल्म के लिए चुना गया था, लेकिन अंत में यह रोल डिंपल कपाड़िया को मिल गया। नीना ने कहा, "मुझे तो लॉस एंजलिस जाने की भी जरूरत नहीं पड़ी, जबकि डिंपल को यह रोल मिल गया।" नीना ने यह भी कहा कि उन्हें हमेशा ऑडिशन में फेल होने का डर रहा है। उन्हें लगता है कि ऑडिशन उनके लिए काम नहीं करते।
नीना ने कहा, "अगर वो मेरा ऑडिशन लेते तो मैं बहुत अच्छा कर सकती थी, लेकिन जो भी हुआ, मैं रिजेक्ट हो गई।" उन्होंने यह भी माना कि यह सब उस किरदार के लिए डायरेक्टर की विज़न पर निर्भर था और इस पर उनका कोई कंट्रोल नहीं था। मैंने सोचा था कि मैं डिंपल से पूछूंगी, 'तू तो वहां गई भी नहीं.
डिंपल कपाड़िया को कैसे मिला था यह रोल?
इससे पहले, डिंपल कपाड़िया ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें 'टेनेट' में रोल कैसे मिला। उन्होंने बताया कि जब उन्हें क्रिस्टोफर नोलन के फिल्म में काम करने के लिए कॉल आया, तो वह पहले इसे प्रैंक कॉल समझी थीं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि नोलन उन्हें अपनी फिल्म में क्यों लेना चाहेंगे। हालांकि, डिंपल ने बाद में ऑडिशन दिया और अपनी रिकॉर्डिंग नोलन को भेज दी। इसके बाद, जब नोलन भारत आए, तो डिंपल उनसे मिलीं और अंत में 'टेनेट' में उनका रोल कन्फर्म हो गया। यह फिल्म दुनियाभर में काफी पॉपुलर हुई थी।