Edited By suman prajapati, Updated: 14 Nov, 2024 04:46 PM
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर हाल ही में नेटफ्लिक्स फिल्म विजय 69 में नजर आए है, जिसमें उनके किरदार की खूब सराहना हो रही हैं। वहीं अब जानीमानी एक्ट्रेस किरण खेर ने भी इस फिल्म में अपने पति अनुपम के शानदार परफॉर्मेंस की प्रशंसा की है।
मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर अनुपम खेर हाल ही में नेटफ्लिक्स फिल्म विजय 69 में नजर आए है, जिसमें उनके किरदार की खूब सराहना हो रही हैं। वहीं अब जानीमानी एक्ट्रेस किरण खेर ने भी इस फिल्म में अपने पति अनुपम के शानदार परफॉर्मेंस की प्रशंसा की है।
किरण खेर ने अनुपम खेर के शुरुआती सफर को याद करते हुए कहा, अनुपम का सफर एक छोटे से शहर शिमला से शुरू हुआ, जहां उनका एक सपना था और सिनेमा के प्रति गहरा प्यार। उन्होंने अपनी पहचान बनाने के लिए तमाम कठिनाइयों का सामना किया। शुरुआती दौर में उन्हें ऐसे किरदार निभाने पड़े जिन्हें दूसरे कलाकार ठुकरा देते थे।
'
किरण खेर ने कहा,कठिनाइयों के बावजूद अनुपम कभी रुके नहीं। संकटों के बावजूद अनुपम ने खुद पर विश्वास बनाए रखा। 40 साल बाद भी वे उसी जोश और जुनून के साथ अभिनय कर रहे हैं। उनका एक अभिनेता और इंसान के रूप में यह विकास देखना अद्भुत है। उनके काम के प्रति प्यार और समर्पण ही उन्हें सबसे अलग बनाता है। संघर्षों को अवसर में बदलने की उनकी क्षमता ही उनकी असली विरासत है। उनकी सफलता सिर्फ उनकी प्रतिभा के कारण नहीं, बल्कि उनके जुनून और कभी हार न मानने के जज़्बे के कारण है।
बता दें, इस फिल्म के बाद अब अनुपम खेर जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन कंगना रनौत ने किया है। साथ ही इसमें पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अहम भूमिका भी निभाई है।