Edited By suman prajapati, Updated: 23 Feb, 2023 05:52 PM

एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में कंगना ने शुरुआती दिनों की कुछ तस्वीरें शेयर की और अपनी तुलना मधुबाला से कर डाली। कंगना के ये पोस्ट सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींच रहे हैं।
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस कंगना रनौत आए दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में कंगना ने शुरुआती दिनों की कुछ तस्वीरें शेयर की और अपनी तुलना मधुबाला से कर डाली। कंगना के ये पोस्ट सोशल मीडिया पर लोगों का खूब ध्यान खींच रहे हैं।
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर मधुबाला के साथ अपनी तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया है और लिखा, “जैसा कि लोग चाहते हैं कि मैं पर्दे पर सिनेमा की देवी मधुबाला की भूमिका निभाऊं तो जब मैंने शुरुआत की थी तो मैं मधुबाला की जवानी के दिनों की हूबहू कॉपी थी। अब इसके बारे में निश्चित नहीं हूं।”

इसके बाद कंगना ने बॉलीवुड में अपनी यंग ऐज की और भी कई तस्वीरें भी शेयर की और एक फोटो पर लिखा, ''हे भगवान, यह फिल्म इंडस्ट्री में मेरा पहला साल है।''

बता दें कि मधुबाला 1940, 50 और 1960 के दशक की शुरुआत में फिल्म इंडस्ट्री की सबसे मशहूर एक्ट्रेस थीं। उन्होंने दिलीप कुमार के साथ फ़िल्म ‘मुग़ल-ए-आज़म’ में काम किया था, जो भारत में बनी सबसे बड़ी फ़िल्मों में से एक है। इसके अलावा वह ‘नील कमल’ (1947),’ अमर’ (1954), ‘महल’ (1949), ‘बादल’ (1951), ‘तराना’ (1951), ‘मिस्टर एंड मिसेज 55’ (1955), ‘चलती का नाम गाड़ी’ (1958) ‘हाफ टिकट’ (1962), ‘हावड़ा ब्रिज’ और ‘काला पानी’ (दोनों 1958) और बरसात की रात (1960) ) जैसी फिल्मों में भी नजर आईं।
वहीं, कंगना रनौत के काम की बात करें तो जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म को डायरेक्ट भी खुद कंगना ने ही किया है।