Edited By suman prajapati, Updated: 10 Aug, 2020 11:03 AM

सुशांत सिंह राजपूत मामले में शुक्रवार को ईडी से पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती ने एक व्हाट्सऐप चैट शेयर किया था। जिसको लेकर वो ट्रोलर्स के आडे हाथ आ गईं और लोग उनके इस पोस्ट पर अपनी राय देने लगे। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी अपना पक्ष रखा...
बॉलीवुड तड़का टीम. सुशांत सिंह राजपूत मामले में शुक्रवार को ईडी से पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती ने एक व्हाट्सऐप चैट शेयर किया था। जिसको लेकर वो ट्रोलर्स के आडे हाथ आ गईं और लोग उनके इस पोस्ट पर अपनी राय देने लगे। इसी बीच टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने भी अपना पक्ष रखा और रिया के पोस्ट पर काफी सवाल उठाए।
काम्या पंजाबी ने एबीपी चैनल की एक न्यूज को शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ''वो आखिर इससे क्या साबित करने की कोशिश कर रही है? भाई बहन में झगड़े होते रहते हैं, ये कोई बड़ी बात नहीं है। और जरूरी बात ये है कि वो आपके साथ रहता था न कि बहनों के साथ। तुमने उसके सारे क्रैडिट कार्ड इस्तेमाल किए, न कि उनकी बहनों ने। साथ ही उन्होंने हैशटैग करते हुए लिखा, चोर की दाढ़ी में तिनका, जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत और हैशटैग रिया की रियलिटी.''
बता दें सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद उनकी रम्यूर्ड गर्लफ्रेंड होने के नाते रिया चक्रवर्ती लगातार आरोपों के घेरे में हैं। इस मामले मे रिया से मुंबई और बिहार पुलिस से पूछताछ के बाद शुक्रवार को ईडी ने पूरे 8 घंटे तक पूछताछ की थी।

खबर है कि ईडी रिया के बयानों से संतुष्ट ने होने के कारण आज भी उनसे पूछताछ करेंगी। इस मामले में उन्हें समन भी भेजा गया है।