स्कूल में सब मोटी मोटी बुलाते थे, इंग्लिश टूटी फूटी..आरती सिंह ने शेयर की बचपन की यादें, बोलीं- 'कभी-कभी सोचती हूं क्या कमी है'

Edited By suman prajapati, Updated: 30 Jul, 2025 12:34 PM

aarti singh shared her childhood memories with unseen photos

टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह सोशल मीडिया की दुनिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी जबरदस्त तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिल जीतती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने बचपन की कुछ अनदेखी और प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिन्हें देखकर फैंस उनके...

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस आरती सिंह सोशल मीडिया की दुनिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी जबरदस्त तस्वीरें शेयर कर फैंस का दिल जीतती रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपने बचपन की कुछ अनदेखी और प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिन्हें देखकर फैंस उनके मासूम और चुलबुले अंदाज़ पर फिदा हो गए।

SnapInsta

 

आरती द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में वह अलग-अलग उम्र की नजर आ रही हैं। किसी फोटो में वह राधा रानी, दुल्हन बनीं तो किसी में खेलती-मुस्कुराती बच्ची की तरह दिखाई दे रही हैं।  

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Arti singh chauhan (@artisingh5)


अपने पोस्ट के कैप्शन में आरती ने लिखा- बचपन से ही आत्मविश्वास की कमी थी। अपने आप को कम समझती थी। स्कूल में सब मोटी मोटी बुलाते थे। सब लड़कियां पतली दुबली तब अपने आप को प्यार करने वाला जमाना नही था। दुनिया की नजरों से खुद को देखते थे। इंग्लिश टूटी फूटी..पता ही नहीं लाइफ में होना क्या है। फिर अपने आप भगवान ने उंगली पकड़ी और यहां आई। खूब मेहनत की। बिग बॉस तक पहचान नहीं मिली। लोग कहते थे काम अच्छा करती है काम मिला नहीं बिग बॉस के बाद भी। आज भी कभी-कभी सोचती हूं कमी क्या है। किस्मत या टैलेंट। पर मैंने हार नहीं मानी न तब और न ही अब। यह सिर्फ यह बताने के लिए है कि रील बनाना और सुंदर दिखना ही सब कुछ नहीं है। हम सभी ऐसे संघर्षों से गुज़रते हैं जिनके बारे में कोई नहीं जानता। बस दयालु बनें। और जो हमारे पास है उसके लिए आभारी रहें। और मैं बहुत आभारी हू।  यह लेख बस एक एहसास है जो मैं महसूस कर रही हूं। और मैं जहाँ भी हूं। खुद पर खुश और गर्वित हूं। पुरस्कार और इनाम असल में तब मिलता है जब ईश्वर आपको कुछ देता है और आपकी सराहना करता है। मुझे पूरा विश्वास है कि गुरुजी मुझ पर बहुत दयालु हैं और ईश्वर मुझसे प्रेम करते हैं। ईश्वर की संतान।


SnapInsta

फैंस आरती सिंह की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और उनकी सोच और जर्नी की भी खूब तारीफ कर रहे हैं।


आरती सिंह न सिर्फ टीवी शोज़ बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी काफी पॉपुलर हैं। उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं, जो उनकी हर पोस्ट का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। उनका ये बचपन वाला पोस्ट उनके फैंस के लिए एक सरप्राइज़ की तरह था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!