Edited By Neha, Updated: 01 Jul, 2019 12:28 PM

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के बाद अब जूही चावला की बेटी ने अपना स्कूल पूरा कर लिया है। हाल ही में उनकी फेयरवेल पार्टी की तस्वीरें सामने आई हैं।
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के बाद अब जूही चावला की बेटी ने अपना स्कूल पूरा कर लिया है। हाल ही में उनकी फेयरवेल पार्टी की तस्वीरें सामने आई हैं। जूही ने खुद बेटी के स्कूल पूरा होने की खबर फैंस के साथ शेयर की है।
इन तस्वीरों में जाह्नवी क्लासरूम में फ्रेंड्स के बीच बैठी नजर आ रही हैं। वो स्कूल यूनिफॉर्म में हैं। जूही ने इसके साथ लिखा कि अपने स्कूल फेयरवेल चैपल में जान्हवी, एक ही वक्त में खुश और दुखी है।

बता दें कि जाह्नवी मम्मी जूही के साथ भी पब्लिक इवेंट्स में बहुत कम नजर आती हैं। उनको लाइमलाइट पसंद नहीं है। वे लंदन में पढ़ाई कर रही थीं।

ज्यादातर स्टार किड्स से अलग जाह्नवी को एक्टिंग फील्ड में कोई दिलचस्पी नहीं है।

वे फिल्मों में काम नहीं करना चाहती हैं और यही वजह है कि वे ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहती हैं।

