Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Jul, 2025 03:16 PM
मनोरंजन जगत में जुलाई महीने का 9वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ सलमान खान की एक पोस्ट ने खुलासा किया कि वह शादी के लिए तैयार हैं। वहीं दूसरी तरफ तमिल और तेलुगु फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि अरुणा और...
मुंबई: मनोरंजन जगत में जुलाई महीने का 9वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ सलमान खान की एक पोस्ट ने खुलासा किया कि वह शादी के लिए तैयार हैं। वहीं दूसरी तरफ तमिल और तेलुगु फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि अरुणा और उनके पति, बिजनेसमैन मनमोहन गुप्ता के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। आइए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर...
तीन गाड़ियां और 10 अफसर..साउथ एक्ट्रेस अरुणा के घर ED का छापा
तमिल और तेलुगु फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि अरुणा और उनके पति, बिजनेसमैन मनमोहन गुप्ता के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी छापेमारी कर रहे हैं। उनके पति मनमोहन गुप्ता एक कंपनी चलाते हैं जो बड़े और खास घरों की सजावट का काम करती है। यह कपल नीलांकराई के कपालीश्वर नगर स्थित आलीशान बंगले में रहता है।
आलिया भट्ट से 77 लाख की धोखाधड़ी, मां सोनी राजदान की शिकायत के 5 महीने बाद गिरफ्तार हुई एक्स मैनेजर
बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की पूर्व मैनेजर वेदिका प्रकाश शेट्टी को जुहू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वेदिका प्रकाश शेट्टी को एक्ट्रेस संग धोखाधड़ी करने के आरोप में हिसारत में लिया गया है। आलिया की मां सोनी राजदान की शिकायत पर वेदिका के खिलाफ कुछ महीनों पहले मामला दर्ज किया गया था। वेदिका प्रकाश शेट्टी पर भट्ट के हाउस इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड और एक्ट्रेस के खातों से कथित तौर पर पैसे ठगने का आरोप है।
शादीशुदा फिल्ममेकर संग सामंथा का US ट्रिप: राज निदिमोरु की बाहों में दिखी कैद,फोटोज में 'नजर ना लगने वाला' इमोजी
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों पर्सनल लाइफ के कारण सुर्खियों में हैं। उनका नाम लंबे समय से शादीशुदा फिल्म निर्माता राज निदिमोरु के साथ जुड़ रहा है। पहले तो इस रयूमर्ड कपल ने रिलेशनशिप को लेकर चुप्पा साध रही थी लेकिन अब सामंथा आए दिन राज निदिमोरु के साथ बिताए लम्हों की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जो बिन कहे बहुत कुछ कह जाती है।
जानलेवा स्टंट: सिंगर यासिर देसाई पर FIR,'बांद्रा-वर्ली सी लिंक' पर वीडियो शूट मामले में हुई कार्रवाई
संगीतकार और गीतकार यासिर देसाई के खिलाफ मुंबई की बांद्रा पुलिस ने मामला दर्ज किया है।मुंबई पुलिस ने सिंगर के खिलाफ BNS की धारा 285,281 और 125 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। सिंगर यासर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो है जहां वह एक गाने की शूटिंग के लिए मुंबई के बांद्रा वर्ली सी लिंक की रेलिंग पर खड़े होकर शूट कर रहे हैं।
वो फर्जी कॉल थी नहीं मिली प्रभास की तरफ से 50 लाख की मदद...ICU में भर्ती तेलुगु एक्टर फिश वेंकट के परिवार का बड़ा बयान
तेलुगू एक्टर फिश वेंकट इस वक्त आईसीयू में हैं। फिश वेंकट को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है, जिसकी लागत 50 लाख रुपये हो सकती है। हाल ही में उनकी बेटी श्रावंती ने बताया था कि प्रभास की टीम ने आर्थिक मदद का ऑफर दिया। वहीं अब उनके परिवार ने एक्टर या उनकी टीम से कोई मदद मिलने से इंकार कर दिया। फिश वेंकट के परिवार के एक सदस्य ने 'सुमन टीवी' को दिए इंटरव्यू में स्पष्ट किया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। उन्होंने Prabhas या उनकी टीम से किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता मिलने से इंकार किया।
शादी के 3 साल बाद रिश्ता खत्म! संग्राम सिंह से तलाक ले रही हैं पायल रोहतगी! पति की कंपनी से दिया इस्तीफा
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। दिसंबर में दोनों के बीच की लड़ाई जगजाहिर हो गई थी। वहीं अब कपल के अलग होने की खबरें चर्चा में हैं। खबरें हैं कि शादी के 3 साल बाद दोनों तलाक ले रहे हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने तो अपने पति के चैरिटेबल ट्रस्ट के निदेशक पद से भी इस्तीफा दे दिया है जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर दी।
दिल छू लेने वाला पल: कोख में पल रहे बच्चे को श्रेया घोषाल ने सुनाया 'पियू बोले' गाना
बॉलीवुड की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल की मीठी आवाज का तो हर कोई दीवाना है। हाल ही में श्रेया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो हर किसी के दिल को छू रहा है। वायरल वीडियो में श्रेया घोषाल पेट में पल रहे बच्चे के नजदीक जाकर 'पियू बोले' गाना गाती हैं जिसे सुनकर उनकी प्रेग्नेंट फैन के आंसू छलक पड़ते हैं।
59 की उम्र में सलमान खान ने शादी के लिए कहा 'हां',बहनोई अतुल अग्निहोत्री को बर्थडे की बधाई देते हुए दिया इशारा
आखिरकार बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने शादी के लिए हां कह दी है। जी हां, हम मजाक नहीं कर रहे हैं। सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने ये इशारा किया है कि वो शादी के लिए तैयार हैं। अगर आप सोच रहे हैं कि सलमान खान ने अपने पोस्ट में ऐसा क्या लिख दिया तो परेशान मत होइए हम आपको पूरी बात बताएंगे। दरअसल, 8 जुलाई को सलमान खान के जीजा अतुल अग्निहोत्री का बर्थडे था। अतुल अग्निहोत्रा ने सलमान खान की बड़ी बहन अलवीरा खान के पति हैं।
अवनीत कौर को विंबलडन में देख यूजर्स ने ली चुटकी, बोले-'विराट कोहली का पीछा कर रही है'
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 7 जुलाई 2025 को अपने पति और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली के साथ विंबलडन पहुंची थीं। इस दौरान अनुष्का अपने फोन में स्क्रॉल कर रही थीं तो विराट हैरान-परेशान दिख रहे थे। इनकी एक और फोटो है, जिसमें दोनों सीरियस मूड में दिख रहे हैं। इसr दिन वहां पर टीवी की फेमस एक्ट्रेस अवनीत कौर भी थीं जिनका फैन वीडियो लाइक करने पर विराट पर सवाल उठे थे। जैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों को पता चला कि विराट और अवनीत एक ही दिन मैच देखने आए थे सोशल मीडिया पर मजाक की बाढ़ आ गई।
हम 14 साल से साथ हैं और हमेशा रहेंगे...पायल रोहतगी संग तलाक लेने की खबरों पर संग्राम सिंह ने तोड़ी चुप्पी
टीवी एक्ट्रेस पायल रोहतगी ने हाल ही में 'संग्राम सिंह चैरिटेबल फाउंडेशन' से डायरेक्टर के पोस्ट से रिजाइन किया। पायल के इस कदम के बाद से ही मीडिया के गलियारों में हवा उड़ने लगी कि क्या ये दोनों तलाक के तरफ बढ़ रहे हैं। ऐसे में इन सब बातों पर विराम लगाते हुए संग्राम सिंह ने सच्चाई बताई।