वो फर्जी कॉल थी नहीं मिली प्रभास की तरफ से 50 लाख की मदद...ICU में भर्ती तेलुगु एक्टर फिश वेंकट के परिवार का बड़ा बयान

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Jul, 2025 10:35 AM

fish venkat s family denies receiving rs 50 lakh aid from prabhas

तेलुगू एक्टर फिश वेंकट इस वक्त आईसीयू में हैं। फिश वेंकट को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है, जिसकी लागत 50 लाख रुपये हो सकती है। हाल ही में उनकी बेटी श्रावंती ने बताया था कि प्रभास की टीम ने आर्थिक मदद का ऑफर दिया। वहीं अब उनके परिवार ने एक्टर या...

मुंबई: तेलुगू एक्टर फिश वेंकट इस वक्त आईसीयू में हैं। फिश वेंकट को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है, जिसकी लागत 50 लाख रुपये हो सकती है। हाल ही में उनकी बेटी श्रावंती ने बताया था कि प्रभास की टीम ने आर्थिक मदद का ऑफर दिया। वहीं अब उनके परिवार ने एक्टर या उनकी टीम से कोई मदद मिलने से इंकार कर दिया। फिश वेंकट के परिवार के एक सदस्य ने 'सुमन टीवी' को दिए इंटरव्यू में स्पष्ट किया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। उन्होंने Prabhas या उनकी टीम से किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता मिलने से इंकार किया।

PunjabKesari

परिवार के सदस्य ने बताया-'हम हर कॉल का जवाब दे रहे हैं ताकि देख सकें कि कोई हमारी मदद कर सकता है या नहीं। किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमें प्रभास अन्ना का सहायक बताकर कॉल किया। हमें बाद में पता चला कि यह एक फर्जी कॉल थी। उन्हें तो यह भी नहीं पता कि ऐसा कुछ हो रहा है। हमें अभी तक कोई वित्तीय मदद नहीं मिली है।'

PunjabKesari
इससे पहले फिश वेंकेट की बेटी ने कहा था, 'पिताजी बिल्कुल ठीक नहीं हैं। वो बहुत गंभीर हैं और आईसीयू में हैं। उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है। इसमें हमें कम से कम 50 लाख खर्च करने होंगे। प्रभास के असिस्टेंट ने हमें फोन किया और आर्थिक मदद की पेशकश की। उन्होंने हमसे कहा कि जब उनका ट्रांसप्लांट हो जाए तो उन्हें सूचित करें ताकि लागत कवर हो सके।'

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा-'चाहे चिरंजीवी हों, पवन कल्याण हों, अल्लू अर्जुन हों या जूनियर एनटीआर, मुझे उम्मीद है कि वे मेरे पिता के लिए डोनर ढूंढने में हमारी मदद करेंगे। उन्होंने इन सभी के साथ इतनी अच्छी फिल्मों में काम किया है। अब कोई भी उनकी परवाह नहीं करता है। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि कृपया मेरे पिता की मदद करें।'

PunjabKesari

बता दें कि फिश वेंकेट का असली नाम वेंकेट राज है। वह तेलुगु सिनेमा में एक जाना-माना चेहरा हैं। उन्होंने 'अधूर्स', 'गब्बर सिंह', 'कैदी नंबर 150' और 'शिवम' जैसी फिल्मों में अपनी कॉमेडी और विलेन के रोल के लिए स्टारडम हासिल किया है। उन्हें पिछली बार 'कॉफी विद अ किलर' में देखा गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!