Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Jul, 2025 10:35 AM

तेलुगू एक्टर फिश वेंकट इस वक्त आईसीयू में हैं। फिश वेंकट को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है, जिसकी लागत 50 लाख रुपये हो सकती है। हाल ही में उनकी बेटी श्रावंती ने बताया था कि प्रभास की टीम ने आर्थिक मदद का ऑफर दिया। वहीं अब उनके परिवार ने एक्टर या...
मुंबई: तेलुगू एक्टर फिश वेंकट इस वक्त आईसीयू में हैं। फिश वेंकट को किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है, जिसकी लागत 50 लाख रुपये हो सकती है। हाल ही में उनकी बेटी श्रावंती ने बताया था कि प्रभास की टीम ने आर्थिक मदद का ऑफर दिया। वहीं अब उनके परिवार ने एक्टर या उनकी टीम से कोई मदद मिलने से इंकार कर दिया। फिश वेंकट के परिवार के एक सदस्य ने 'सुमन टीवी' को दिए इंटरव्यू में स्पष्ट किया कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। उन्होंने Prabhas या उनकी टीम से किसी भी प्रकार की वित्तीय सहायता मिलने से इंकार किया।
परिवार के सदस्य ने बताया-'हम हर कॉल का जवाब दे रहे हैं ताकि देख सकें कि कोई हमारी मदद कर सकता है या नहीं। किसी अज्ञात व्यक्ति ने हमें प्रभास अन्ना का सहायक बताकर कॉल किया। हमें बाद में पता चला कि यह एक फर्जी कॉल थी। उन्हें तो यह भी नहीं पता कि ऐसा कुछ हो रहा है। हमें अभी तक कोई वित्तीय मदद नहीं मिली है।'

इससे पहले फिश वेंकेट की बेटी ने कहा था, 'पिताजी बिल्कुल ठीक नहीं हैं। वो बहुत गंभीर हैं और आईसीयू में हैं। उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की जरूरत है। इसमें हमें कम से कम 50 लाख खर्च करने होंगे। प्रभास के असिस्टेंट ने हमें फोन किया और आर्थिक मदद की पेशकश की। उन्होंने हमसे कहा कि जब उनका ट्रांसप्लांट हो जाए तो उन्हें सूचित करें ताकि लागत कवर हो सके।'
अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा-'चाहे चिरंजीवी हों, पवन कल्याण हों, अल्लू अर्जुन हों या जूनियर एनटीआर, मुझे उम्मीद है कि वे मेरे पिता के लिए डोनर ढूंढने में हमारी मदद करेंगे। उन्होंने इन सभी के साथ इतनी अच्छी फिल्मों में काम किया है। अब कोई भी उनकी परवाह नहीं करता है। मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि कृपया मेरे पिता की मदद करें।'

बता दें कि फिश वेंकेट का असली नाम वेंकेट राज है। वह तेलुगु सिनेमा में एक जाना-माना चेहरा हैं। उन्होंने 'अधूर्स', 'गब्बर सिंह', 'कैदी नंबर 150' और 'शिवम' जैसी फिल्मों में अपनी कॉमेडी और विलेन के रोल के लिए स्टारडम हासिल किया है। उन्हें पिछली बार 'कॉफी विद अ किलर' में देखा गया था।