Edited By suman prajapati, Updated: 01 Jun, 2021 02:06 PM
देश में पिछले साल कोरोना और लॉकडाउन की शुरूआत से बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जिस तरह लोगों की चिंता और उनकी मदद कर रहे हैं, उनकी इस नेकी ने न सिर्फ आम लोगों का ही बल्कि स्टार्स का भी दिल जीत लिया है। लोगों के सिर उनकी दीवानगी इस तरह चढ़ी है कि कोई उन्हें...
बॉलीवुड तड़का टीम. देश में पिछले साल कोरोना और लॉकडाउन की शुरूआत से बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जिस तरह लोगों की चिंता और उनकी मदद कर रहे हैं, उनकी इस नेकी ने न सिर्फ आम लोगों का ही बल्कि स्टार्स का भी दिल जीत लिया है। लोगों के सिर उनकी दीवानगी इस तरह चढ़ी है कि कोई उन्हें फरिश्ता मान पूजने लगा है तो कोई उन्हें देश के प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहता है। आज से पहले उनके कई फैंस और स्टार्स उन्हें पीएम के तौर पर देखने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। वहीं अब हाल ही में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने भी ऐसी इच्छा जताई है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में हुमा कुरैशी से जब पूछा गया कि बॉलीवुड में ऐसा कौन सा एक्टर है, जो अच्छा राजनेता हो सकता है। तो एक्ट्रेस की जुबान पर सोनू सूद का ही नाम आया।
हुमा ने कहा कि अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि सोनू सूद को चुनाव के लिए खड़ा होना चाहिए। अगर वो खड़े होते हैं तो मैं उनको ही वोट दूंगी, मैं चाहती हूं कि वह हमारे प्रधानमंत्री बनें और ये बहुत ही अच्छा होगा।'
बता दें, हुमा कुरैशी के पहले एक्ट्रेस राखी सावंत भी सोनू सूद के पीएम बनने की बात कर चुकी हैं। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि सोनू सूद या सलमान खान को देश का प्रधानमंत्री बना देना चाहिए। हालांकि इससे पहले पहले सोनू सूद कई बार स्पष्ट कर चुके हैं कि उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है।