Edited By suman prajapati, Updated: 16 May, 2024 11:22 AM
देश में महिलाओं के पीरियड्स पेड लीव के मुद्दे पर कई बार बहस छिड़ चुकी है। पिछले साल दिसंबर में जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महिलाओं को पेड मेंस्ट्रुअल लीव दिए जाने पर असहमति जताई थी तो जहां उनके इस मत का कईयों ने सपोर्ट किया, वहीं कई महिलाओं...
बॉलीवुड तड़का टीम. देश में महिलाओं के पीरियड्स पेड लीव के मुद्दे पर कई बार बहस छिड़ चुकी है। पिछले साल दिसंबर में जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महिलाओं को पेड मेंस्ट्रुअल लीव दिए जाने पर असहमति जताई थी तो जहां उनके इस मत का कईयों ने सपोर्ट किया, वहीं कई महिलाओं ने उनका जमकर विरोध किया था। अब हाल ही में फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान का पीरियड्स के दिनों में काम करने पर दर्द छलका है।
पीरियड्स के दिनों में काम करने को लेकर हिना खान ने स्टोरी शेयर कर लिखा- 'हमें बताओ 'पीरियड्स के दौरान हम 'न' कह सके'। 'अगर पीरियड्स के पहले दो दिनों के दौरान शूट न करने का ऑप्शन होता तो ये सभी एक्ट्रेस के लिए बेहतर होता।'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'काश मेरे पास पीरियड्स के पहले दो दिन शूटिंग न करने का ऑप्शन होता तो कितना अच्छा रहता। इन दिनों शरीर में ज्यादा ताकत नहीं रहती है, लेकिन बाहर शूटिंग करनी पड़ती है। लगभग 40 डिग्री में... पीरियड्स पेन, मूड स्विंग, डिहाइड्रेशन, गर्मी, डिस्कंफर्ट, लो बीपी, ऐसे में शूटिंग, जिसमें धूप में बहुत ज्यादा भागना पड़ता है... ये आसान नहीं है।'
वर्कफ्रंट पर, हिना खान टीवी इंडस्ट्री में नाम कमाने के बाद अब फिल्मों में अपनी धाक जमा रही हैं। इन दिनों वह अपनी पहली पंजाबी फिल्म 'शिंदा शिंदा नो पापा' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म से एक्ट्रेस ने पंजाबी इंडस्ट्री में डेब्यू किया है।