स्टाइलिश लुक में न्यूयाॅर्क की सड़कों पर स्पाॅट हुईं गिगी हदीद, कानों में हैडफोन लगा चिल करती दिखीं हसीना
Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Nov, 2023 06:46 PM

अमेरिकन फैशन मॉडल गिगी हदीद अपने फैशन स्टेंटमेंट को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। माॅडल की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं। हाल ही में गिगी को न्यूयाॅर्क की सड़कों पर स्पाॅट किया गया।
लंदन: अमेरिकन फैशन मॉडल गिगी हदीद अपने फैशन स्टेंटमेंट को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है। माॅडल की बोल्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं। हाल ही में गिगी को न्यूयाॅर्क की सड़कों पर स्पाॅट किया गया।
इस दौरान गिगी का स्टाइलिश लुक देखने को मिला। गिगी रेड स्वेटेर और ग्रे रिप्ड जींस में कमाल की दिखीं।

गिगी ने कैप और ब्लैक शेड्स से लुक को पूरा किया था। इस दौरान गिगी म्यूजिक सुनती नजर आईं। कानों में हैडफोन लगाए गिगी का ये चिल मूड फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

पर्सनल लाइफ की बात करें तो गिगी हदीद इन दिनों मदरहुड टाइम को एंजाॅय कर रही हैं। गिगी हदीद और उनके बाॅयफ्रेंड जयान मलिक ने 19 सितंबर साल 2020 को बेटी का वेलकम किया था।

Related Story

कैटरीना-विक्की ने बेटे के साथ मनाई शादी की चौथी सालगिरह, नो मेकअप, कैजुअल लुक..मां बनने के बाद इस...

दुनिया के सबसे स्टाइलिश सितारों में शामिल हुए शाहरुख खान, हॉलीवुड स्टार्स के साथ चमका नाम

दीया मिर्जा ने फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया 44वां बर्थडे, केरल के प्राकृतिक नजारों को बेटे संग...

सड़क हादसे का शिकार हुए 'कुमकुम भाग्य' फेम जीशान खान, बेटी के जन्म के पहली बार दिखीं...

सड़क पर कूड़ा फेंकने के झूठे दावे पर भड़कीं कंगना रनौत, सच्चाई पेश कर बोलीं- आरोप लगाने से पहले...

क्रिमसन रेड कॉर्सेट-स्टाइल ड्रेस में ब्लेक लाइवली का ग्लैमरस अंदाज़, बालों को लहराकर दिए स्टाइलिश...

जंग के मैदान में अहान शेट्टी, ‘बॉर्डर 2’ से फर्स्ट लुक आया सामने

मोनोक्रोम आउटफिट में करीना का क्लासी लुक, मिनिमल स्टाइलिंग में बेबो ने लूटी महफिल

'सच्ची खुशी का अहसास तुमने कराया..बेटी का बर्थडे पर कपिल शर्मा का खास पोस्ट, पापा पर प्यार लुटाती...

ये लड़की ब्यूटीफुल कर गई चुल..गोरे मुखड़े पे काला चश्मा लगा आलिया ने चुराया सबका चैन, ब्लैक ड्रेस...