Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 25 Jan, 2025 03:58 PM
2018 में संजय लीला भंसाली ने पद्मावत के जरिए एक ऐसी ऐतिहासिक फिल्म बनाई, जिसने सबको हैरान कर दिया।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 2018 में संजय लीला भंसाली ने पद्मावत के जरिए एक ऐसी ऐतिहासिक फिल्म बनाई, जिसने सबको हैरान कर दिया। ये कहानी रानी पद्मावती की थी, जो मेवाड़ के राजा महारावल रतन सिंह की पत्नी थीं।
सब कुछ ठीक चल रहा था, जब तक सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी रानी की खूबसूरती के पीछे पागल होकर उनके राज्य पर हमला करने की ठान नहीं लेता। जहां कहानी ने सभी को अपनी तरफ खींच लिया, वहीं इसके ग्रैंड सेट्स, खूबसूरत म्यूजिक, और रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर की परफॉर्मेंस ने इसे और भी दमदार बना दिया।
भंसाली के डायरेक्शन में वो खास बात थी, जो फिल्म को एक बेहतरीन अनुभव बना देती है। पूरी फिल्म दर्शकों के लिए एक ट्रीट थी, और इसने फिल्म साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर सामने आई।
आज फिल्म को रिलीज हुए 7 साल हो गए हैं, और मेकर्स ने दर्शकों को एक बेहतरीन नॉस्टैल्जिक सफर पर लेकर जाने का पूरा इंतजाम किया है। और खास बात ये है कि 'पद्मावत' 6 फरवरी 2025 को फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। 'पद्मावत' के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें फिल्म के यादगार सीनों का बेहतरीन कलेक्शन दिखाया गया है, जो इस फिल्म के सफर को यादगार बना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने कैप्शन में लिखा है:
View this post on Instagram
A post shared by Bhansali Productions (@bhansaliproductions)
संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म ने 2019 में बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन, बेस्ट कोरियोग्राफी और बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर के राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे। भंसाली की बेहतरीन तरीके से कहानी पेश करने की कला ने 'पद्मावत' को एक ऐसी फिल्म बना दिया, जिसे शानदार डायरेक्शन और खास अंदाज के लिए हमेशा याद किया जाएगा।
संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म लव & वॉर काफी एक्साइटिंग है। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल का एक साथ होना, सच में बड़ी बात है। ऐसे में सबको इंतजार है इस फिल्म का, जो 20 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है!