Edited By suman prajapati, Updated: 16 Dec, 2024 11:09 AM
. बॉलीवुड के चर्चित राजश्री प्रोडक्शन के स्टूडियो में रविवार दोपहर आग लग गई, जिससे वहां एक दम दहशत मच गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई और करीब साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया...
मुंबई. बॉलीवुड के चर्चित राजश्री प्रोडक्शन के स्टूडियो में रविवार दोपहर आग लग गई, जिससे वहां एक दम दहशत मच गई। हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम बुलाई गई और करीब साढ़े तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
राजश्री प्रोडक्शन का यह स्टूडियो दक्षिण मुंबई के वर्ली में इलाके के पूनम चेंबर में स्थित हैं। दूसरी मंजिल पर राजश्री प्रोडक्शन स्टूडियो में लगी आग इतनी विकराल थी कि साढे़ तीन घंटे की मशक्कत के बाद इस पर काबू पाया जा सका।
मुंबई फायर ब्रिगेड की मानें तो 7 मंजिला कमर्शियल इमारत, जिसका नाम पूनम चेंबर है, उसकी दूसरी मंजिल पर 12 से 15 हजार वर्ग फुट में राजश्री प्रोडक्शन का स्टूडियो है। इस स्टूडियो में ही अचानक से आग लग गई। इस कारण पूरी इमारत में धुंआ-धुंआ फैल गया। अभी तक आग लगने का कारण सामने नहीं आ पाया है। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 10 गाड़ियां भेजी गईं। इमारत में दोपहर 12 बजे से आग बुझाना शुरू किया गया था और करीब साढ़े तीन बजे तक इस आग पर काबू पाया जा सका।