बॉक्स ऑफिस पर जंगल की आग की तरह फैल रही 'पुष्पा 2', दुनियाभर में की 500 करोड़ से अधिक कमाई

Edited By suman prajapati, Updated: 08 Dec, 2024 06:24 PM

pushpa 2 earns more than 500 crores worldwide box office

. 5 दिसंबर को सिमेमघरों में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन स्टारर' पुष्पा 2' की हर तरफ धूम देखने को मिल रही है। फिल्म में ओपनिंग डे पर ही कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। वहीं अब पुष्पा ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दुनियाभर के बॉक्स...

मुंबई. 5 दिसंबर को सिमेमघरों में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन स्टारर' पुष्पा 2' की हर तरफ धूम देखने को मिल रही है। फिल्म में ओपनिंग डे पर ही कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे। वहीं अब पुष्पा ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।


इस फिल्म के लिए धन उपलब्ध कराने वाले प्रोडक्शन बैनर ‘मैत्री मूवी मेकर्स' ने सोशल मीडिया पर फिल्म के नवीनतम बॉक्स ऑफिस आंकड़े शेयर करते हुए दावा किया कि ‘पुष्पा 2' सबसे तेजी से इस आंकड़े को छूने वाली भारतीय फिल्म बन गई है। स्टूडियो ने शनिवार रात ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जंगल की आग की तरह फैल रही है और रिकॉर्ड तोड़ रही है। ‘पुष्पा 2 : द रूल' अब दुनिया भर में सबसे तेजी से 500 करोड़ की कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है।'' 


सुकुमार निर्देशित यह फिल्म 2021 की तेलुगु ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा: द राइज' का ‘सीक्वल' है। फिल्म ने पहले दिन 294 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक बॉक्स ऑफिस कमाई के साथ शुरुआत की। इसने भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी शुरुआत का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इससे पहले बॉक्स ऑफिस पर एसएस राजामौली की ‘आरआरआर' (223.5 करोड़ रुपये) के नाम यह रिकॉर्ड था। उसके बाद ‘बाहुबली 2' (217 करोड़ रुपये) और ‘कल्कि 2898 ई' (175 करोड़ रुपये) का स्थान था।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!