Edited By Smita Sharma, Updated: 04 Dec, 2024 09:57 AM
3 दिसंबर की शाम कॉमेडी जगत से एक बुरी खबर सामने आई। खबर थी कि कपिल शर्मा के जिगरी दोस्त और कॉमेडियन सुनील पाल पिछले कई घंटों से लापता हैं। सुनील पाल की पत्नी ने सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में कॉमेडियन की मिसिंग की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस भी एक्शन...
मुंबई: 3 दिसंबर की शाम कॉमेडी जगत से एक बुरी खबर सामने आई। खबर थी कि कपिल शर्मा के जिगरी दोस्त और कॉमेडियन सुनील पाल पिछले कई घंटों से लापता हैं। सुनील पाल की पत्नी ने सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में कॉमेडियन की मिसिंग की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस भी एक्शन में आ गई थी, लेकिन अब सुनील पाल से पुलिस ने कॉन्टैक्ट कर लिया है। खबर आ रही है कि सुनील ठीक हैं और दिल्ली से मुंबई लौट रहे हैं।
वहीं एक वेबपोर्टल से बाज करते हुए सुनील पाल की पत्नी सरिता पाल ने कहा- 'मैं अभी आपको ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगी, अभी पुलिस स्टेशन में हूं। थोड़ा समय दीजिए। उन्होंने (सुनील) एक पुलिस वाले से बात की है उन्होंने मैसेज किया है कि वे लौट रहे हैं। जो भी होगा हम कल (4 दिसंबर) प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारी बातें ओपन कर पाएंगे। अभी सिर्फ इतना कह सकते हैं कि हम क्राइम ब्रांच में बैठे हैं। मुंबई पुलिस ने उनका नंबर ट्रेस किया है। वे किसी ट्रैप में फंसे थे कि नहीं यह हम प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही बता पाएंगे।'
गौरतबल है कि सुनील पाल की पत्नी ने बताया था कि काॅमेडियन एक शो के लिए पटना गए थे। इसके बाद उन्हें हरिद्वार जाना था। उन्होंने घर पर जानकारी दी थी कि 3 तारीख तक वापस आ जाएंगे लेकिन उनका फोन लगातार बंद आ रहा है। कई घंटों से मैं फोन ट्राय कर रही हूं जो लग नहीं रहा है। जब कोई कॉन्टेक्ट नहीं हो पाया तो मैं पुलिस स्टेशन पहुंची। यहां कम्प्लेंट दर्ज करवाई।
सुनील पाल 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' और 'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी 'शो जैसे शोज में नजर आए हैं। वे 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के पहले सीजन के विनर थे। इसके अलावा उन्होंने 'बॉम्बे टू गोवा', 'फिर हेरा फेरी', 'हम तुम' और 'किक; जैसी फेमस फिल्मों में काम किया है। सुनील पाल को आखिरी बार 2018 की फिल्म ते'री भाभी है पगले' में देखा गया था। उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा एक मराठी फिल्म 'सासु चा स्वयंवर' में भी काम किया है।
सुनील ने एक फिल्म 'भावनाओं को समझो' का प्रोडक्शन, डायरेक्शन और राइटिंग भी की है। इस फिल्म की खास बात यह थी कि इसमें टोटल 51 कॉमेडियन्स ने काम किया था। इसी वजह से फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है।