स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना को सुप्रीम कोर्ट से झटका, दिव्यांगों पर की गई टिप्पणी पर माफी मांगने का आदेश

Edited By suman prajapati, Updated: 25 Aug, 2025 01:52 PM

supreme court ordered to samay raina to apologize for his comment on disabled

लोकप्रिय यूट्यूबर और स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना, जो पहले ही अपने कुछ विवादित कॉन्टेंट के चलते विवादों में रह चुके हैं, अब एक और पुराने मामले में फंसते नज़र आ रहे हैं। दिव्यांग व्यक्तियों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने समय...

मुंबई.  लोकप्रिय यूट्यूबर और स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना, जो पहले ही अपने कुछ विवादित कॉन्टेंट के चलते विवादों में रह चुके हैं, अब एक और पुराने मामले में फंसते नज़र आ रहे हैं। दिव्यांग व्यक्तियों पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना को फटकार लगाते हुए सार्वजनिक मंचों पर बिना शर्त माफी मांगने का आदेश दिया है।


सुप्रीम कोर्ट का सख्त रुख

हाल ही में हुई सुनवाई के दौरान, सुप्रीम कोर्ट ने समय रैना समेत कुछ अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को फटकार लगाते हुए उनके यूट्यूब चैनलों और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर माफी मांगने का निर्देश दिया है। कोर्ट का मानना है कि दिव्यांग समुदाय पर की गई इस तरह की टिप्पणियां बेहद असंवेदनशील और अपमानजनक हैं, जिन्हें किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

क्या था मामला
यह पूरा मामला दिव्यांगों के अधिकारों की रक्षा करने वाली संस्था "क्योर एसएमए" द्वारा दायर की गई शिकायत के बाद शुरू हुआ था। संस्था का आरोप था कि इन इन्फ्लुएंसर्स द्वारा अपने कॉन्टेंट में दिव्यांग व्यक्तियों का मज़ाक उड़ाया गया है, जिससे उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।
इस केस को देखते हुए, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को भी निर्देश दिए हैं कि सोशल मीडिया पर इस तरह की अभद्रता को रोकने के लिए स्पष्ट गाइडलाइंस बनाई जाएं, ताकि दिव्यांग नागरिकों के साथ होने वाले मज़ाक और असंवेदनशील व्यवहार पर नियंत्रण पाया जा सके।


सुनवाई के दौरान जस्टिस सूर्यकांत ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा: "अधिकारों और कर्तव्यों में संतुलन ज़रूरी है। आज अगर बात दिव्यांगों की हो रही है, तो कल ये सिलसिला महिलाओं, बच्चों और बुज़ुर्गों तक भी जा सकता है। इसका अंत कहां होगा?"

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगली बार यूट्यूबर्स बताएं कि उन पर कितना जुर्माना लगाया जाए, जिससे उन्हें जिम्मेदारी का अहसास हो।

पहले भी विवादों में रह चुके हैं समय रैना

समय रैना इससे पहले भी कई बार विवादित बयानों और कंटेंट को लेकर चर्चा में रहे हैं। एक बार उन्होंने पैरेंट्स पर भद्दा मज़ाक किया था, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!