Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Dec, 2024 09:37 PM
कॉमेडी जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कपिल शर्मा के जिगरी दोस्त और कॉमेडियन सुनील पाल पिछले कई घंटों से लापता हैं। जी हां, इस की जानकारी खुद सुनील पाल की पत्नी ने पुलिस स्टेशन में दी है। सुनील पाल की पत्नी ने सांताक्रुज पुलिस स्टेशन...
मुंबई: कॉमेडी जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कपिल शर्मा के जिगरी दोस्त और कॉमेडियन सुनील पाल पिछले कई घंटों से लापता हैं। जी हां, इस की जानकारी खुद सुनील पाल की पत्नी ने पुलिस स्टेशन में दी है। सुनील पाल की पत्नी ने सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में कॉमेडियन की मिसिंग की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस भी एक्शन में आ गई है।
सुनील की पत्नी ने बताया सुनील एक शो के लिए पटना गए थे। इसके बाद उन्हें हरिद्वार जाना था। उन्होंने घर पर जानकारी दी थी कि 3 तारीख तक वापस आ जाएंगे लेकिन उनका फोन लगातार बंद आ रहा है। कई घंटों से मैं फोन ट्राय कर रही हूं जो लग नहीं रहा है। जब कोई कॉन्टेक्ट नहीं हो पाया तो मैं पुलिस स्टेशन पहुंची। यहां कम्प्लेंट दर्ज करवाई है।
पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। अभी तक गुमशुदगी की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
सुनील पाल द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज और द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो जैसे शोज में नजर आए हैं। वे द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पहले सीजन के विनर थे। इसके अलावा उन्होंने बॉम्बे टू गोवा, फिर हेरा फेरी, हम तुम और किक जैसी फेमस फिल्मों में काम किया है।