Edited By suman prajapati, Updated: 24 Jun, 2023 10:49 AM

टीवी के मशहूर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने हाल ही में अपने पहले बच्चे के स्वागत किया है। एक्ट्रेस ने 21 जून को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया, लेकिन उनका बेबी प्री-मेच्योर है। न्यूबॉर्न बेबी को इनक्यूबेटर में रखा गया है, जिसके लिए हाल ही...
बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी के मशहूर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने हाल ही में अपने पहले बच्चे के स्वागत किया है। एक्ट्रेस ने 21 जून को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया, लेकिन उनका बेबी प्री-मेच्योर है। न्यूबॉर्न बेबी को इनक्यूबेटर में रखा गया है, जिसके लिए हाल ही में पापा शोएब ने दुआ मांगी है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में शोएब इब्राहिम ने अपने बच्चे के लिए दुआ मांगी है। एक्टर ने कहा, मुझे और दीपिका को एक बेटे का आशीर्वाद मिला है, लेकिन अभी मैं इस बारे में बात नहीं करना चाहता। यह एक प्री-मेच्योर बेबी है और वह इनक्यूबेटर में है। इसलिए मैं अपने बच्चे के लिए आप सभी की दुआएं चाहता हूं।"

पापा बने शोएब ने सबसे पहले गुड न्यूज शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा था- "अल्हम्दुलिल्लाह 21 जून 2023 की सुबह हमारे घर एक बेटे ने जन्म लिया। ये प्रीमैच्योर डिलीवरी थी, डरने की कोई बात नहीं है। अपनी दुआओं में हमें याद रखिए।"

बता दें, 'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ ने साल 2018 में शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी की थी। ऐसे में अब कपल शादी के 5 साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करके बेहद खुश है।