Edited By Smita Sharma, Updated: 19 Jul, 2025 03:16 PM

एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों अपने काम से ज्यादा स्टाइल को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। बीते कुछ दिनों से कभी वह सूट या साड़ी पहनकर अपने संस्कारी रूप से दिल चुराने वाली आरती का अब ...
मुंबई: एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों अपने काम से ज्यादा स्टाइल को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। बीते कुछ दिनों से कभी वह सूट या साड़ी पहनकर अपने संस्कारी रूप से दिल चुराने वाली आरती का अब एकदम ग्लैमरस रूप देखने को मिल रहा है।
वह बिकिनी पहन 40 की उम्र में भी हुस्न का तड़का लगा रही हैं। दरअसल, आरती कुछ दिनों पहले अपने पति दीपक चौहान के साथ मालदीव गई थीं। जहां उनके बेहद सिजलिंग लुक्स देखने को मिले, जो फैशन गोल्स दे गए। वहीं अब उन्होंने वेकेशन की अपनी नई तस्वीरें शेयर की। जहां वह बिकिनी और बॉडीसूट में हुस्न का जलवा बिखेर गईं।

ब्लू और वाइट कलर की लाइनिंग पैटर्न वाली बिकिनी पहनकर वह कहर ढा गईं जिसके साथ वाइट नेट का श्रग उन्होंने स्टाइल किया और कातिलाना पोज दिए।

दूसरे लुक के लिए आरती ने ऑलिव ग्रीन कलर का स्विमसूट वियर किया। जिसकी हॉल्टर नेकलाइन है और वेस्ट पर प्लीट्स पैटर्न दिया जिसमेंह सीना ने अपनी परफेक्ट बॉडी को फ्लॉन्ट किया।

आरती का स्विमसूट एकदम प्लेन है, जिसमें बस प्लीट्स दी हैं। ऐसे में हसीना ने इसे वाइट रफल स्कर्ट के साथ स्टाइल करके एकदम स्टाइलिश टच दे दिया। ऐसे में ये बीच वियर ही नहीं स्कर्ट- टॉप वाली फील दे गया।

आरती लैवेंडर कलर के स्विमसूट में नजर आ रही हैं। जिसे वन शोल्डर लुक देते हुए कटआउट डीटेलिंग दी। जिसके साथ वाइट क्रोशिए स्टाइल नेट का स्कार्फ उन्होंने वेस्ट पर टाई किया। अपने इन लुक्स को आरती ने मिनिमल एक्सेसरीज के साथ स्टाइल किया। जहां गले में मंगलसूत्र के साथ ही हाथ में ब्रेसलेट स्टाइल मंगलसूत्र भी नजर आया। इसके अलावा कहीं, पर्पल ब्रेसलेट, तो कहीं गोल्डन कंगन स्टाइल ब्रेसलेट और चश्मा लगाकर उन्होंने लुक पूरा किया। वहीं, स्टाइलिश वाइट ब्लैक डीटेलिंग हैट और रंग-बिरंगी फ्लैट चप्पल पहनी। ऐसे में सारे लुक्स में आरती का कातिलाना अंदाज कमाल का लगा।