दिलजीत दोसांझ ने कोलकाता कॉन्सर्ट में शाहरुख खान को किया याद, बाॅलीवुड किंग बोले - मुझे यकीन है कि...

Edited By Rahul Rana, Updated: 02 Dec, 2024 11:42 AM

diljit dosanjh remembered shahrukh khan in kolkata concert

दिलजीत दोसांझ ने कोलकाता में अपने कंसर्ट के दौरान शाहरुख खान की टीम KKR की टैगलाइन "कोरबो लोरबो जीतबो" की सराहना करते हुए इसे मेहनत और संघर्ष का मंत्र बताया। शाहरुख ने सोशल मीडिया पर दिलजीत के इस मैसेज का धन्यवाद करते हुए टूर के लिए शुभकामनाएं दीं।

बाॅलीवुड तड़का : दिलजीत दोसांझ, जो एक मशहूर सिंगर और एक्टर हैं, आजकल अपने करियर के बेहतरीन दौर में हैं। वह दुनिया भर में भारतीय आर्टिस्ट्स में से एक बहुत पॉपुलर नाम बन चुके हैं। इन दिनों वह भारत के विभिन्न शहरों में टूर पर हैं और लाइव कंसर्ट्स कर रहे हैं। हाल ही में, उन्होंने कोलकाता में एक शानदार परफॉर्मेंस दी, और इस दौरान उन्होंने एक खास शख्सियत को याद किया, जो इस शहर से जुड़ा हुआ है।

दिलजीत ने शाहरुख खान को याद किया

कोलकाता में अपने कॉन्सर्ट के दौरान दिलजीत ने बॉलीवुड सुपरस्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मालिक, शाहरुख खान को खासतौर से याद किया। वह KKR की टैगलाइन "कोरबो लोरबो जीतबो" के बारे में बात कर रहे थे और इसे जीवन में अपनाने के लिए एक बेहतरीन मंत्र बताया। दिलजीत ने कहा, "यह एक बहुत अच्छी टैगलाइन है। ये KKR की है? बहुत प्यारी है। खासकर शाहरुख खान सर की टीम है, तो इसे देखकर बहुत अच्छा लगता है क्योंकि हम उनके फैन हैं।"

दिलजीत का मैसेज

दिलजीत ने आगे कहा, "यह अच्छा मंत्र है कि हमें अपनी मेहनत पूरी तरह से करनी चाहिए। जीतना या हारना बाद की बात है, लेकिन हमारा फर्ज है कि हम 100% मेहनत करें। अगर हम पूरी मेहनत करेंगे तो जीत हमारी होगी।" दिलजीत का यह मैसेज कोलकाता में सभी को बहुत पसंद आया।

इसके बाद, दिलजीत ने कोलकाता के महान कवि रवींद्रनाथ ठाकुर (रवींद्रनाथ टैगोर) को भी याद किया और उनका एक दिलचस्प किस्सा साझा किया। दिलजीत ने बताया, "मैं उनके बारे में पढ़ रहा था और मुझे एक बात बहुत पसंद आई। किसी ने उनसे कहा था कि आपने राष्ट्रीय गीत लिखा है, तो अब एक अंतरराष्ट्रीय गीत भी लिखिए। उनका जवाब बहुत प्यारा था। उन्होंने कहा, 'गुरु नानक जी ने 15वीं सदी में यह पहले ही लिख दिया है।' इसके बाद, दिलजीत ने गुरु नानक देव जी का लिखा हुआ 'आरती' गीत भी गाकर सुनाया।"

दिलजीत के मैसेज पर शाहरुख का जवाब

दिलजीत के इस सोशल मीडिया पोस्ट को देखकर शाहरुख खान ने भी दिलजीत को जवाब दिया। उन्होंने लिखा, "सिटी ऑफ जॉय को जॉय देने के लिए शुक्रिया दिलजीत पाजी। मुझे यकीन है कि KKR और उनके फैंस को 'कोरबो लोरबो जीतबो' का यह रेफरेंस बहुत पसंद आया होगा। आपकी टूर शानदार हो, ऑल द बेस्ट और लव यू।"

दिलजीत ने शाहरुख के इस जवाब का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद भी कहा। इस सोशल मीडिया पर दोनों की बांडिंग को देखकर फैंस को लगता है कि अगर दिलजीत और शाहरुख खान एक साथ किसी प्रोजेक्ट पर काम करें, तो वह बहुत शानदार होगा। 

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!