Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Oct, 2024 10:02 AM
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इस समय अपने दिल लुमिनाटी टूर इंडिया को लेकर चर्चा में हैं। दिलजीत दोसांझ ने वीकेंड पर जहां एक और दिल्ली में अपने कॉन्सर्ट से फैंस को मंत्रमुग्ध किया। वहीं इवेंट के खराब मैनेजमेंट के चलते कुछ लोगों को परेशानी का सामना...
मुंबई: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इस समय अपने दिल लुमिनाटी टूर इंडिया को लेकर चर्चा में हैं। दिलजीत दोसांझ ने वीकेंड पर जहां एक और दिल्ली में अपने कॉन्सर्ट से फैंस को मंत्रमुग्ध किया। वहीं इवेंट के खराब मैनेजमेंट के चलते कुछ लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
सिंगर के पहले दिन के कॉन्सर्ट में शामिल होने वाले एक फैन ने बताया कि इवेंट वेन्यू पर खराब मैनेजमेंट के कारण एक लड़की लगभग बेहोश हो गई थी और बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया था।
फैन ने ऑनलाइन अपना गुस्सा जताते हुए वेन्यू के मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए हैं। एक्स पर वायरल थ्रेड में उन्होंने खराब मैनेजमेंट, भीड़भाड़ और लंबे इंतजार पर बात करते हुए अपनी निराशा व्यक्त की है।
गोल्ड पिट टिकट के लिए 15,000 रुपए का भुगतान करने वाले फैन ने लिखा-'दिलजीत अद्भुत थे लेकिन उनका कंसर्ट नहीं था। इतनी पेमेंट करने के बाद भी हमें बेहद लंबा इंतजार करना पड़ा। शाम 5 बजकर 30 मिनट तक गेट नहीं खुले और फिर कंसर्ट रात 8 बजे तक शुरू नहीं हुआ। शाम 5 से 7 बजे तक बस एड्स ही थे जिसमें कोई ओपनिंग एक्ट नहीं था।'
दिलजीत के फैन ने इसके बाद महिलाओं के वॉशरूम की खराब हालत पर बात की और बताया कि शौचालय बेहद गंदे थे जो टिकटों पर हजारों खर्च करने के बाद कोई भी व्यक्ति शायद ही अनुमान लगा सकता है। पोस्ट में लिखा था- 'पास में ही एक लड़की बेहोश हो गई और स्टाफ का कोई भी व्यक्ति उसकी मदद के लिए नहीं आया।आखिरकार उसे शुरुआती उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यह सब कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले ही हुआ था। ऐसा लगा कि ऑर्गेनाइजर सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं थे।'
फैन ने ये भी बताया कि पूरे एक्सपीरियंस का सबसे ज्यादा निराश करने वाली बात ये थी की खाने-पीने के काउंटरों पर भी व्यवस्था खराब ही थी।उन्होंने कहा कि दिलजीत के हजारों फैंस की सर्विस के लिए सिर्फ दो काउंटर उपलब्ध थे। दिलजीत दोसांझ के फैंस ने आाखिर में कहा, 'कुल मिलाकर, दिलजीत की परफॉर्मेंस शानदार थी। वो वाकई में एक शानदार शख्स है लेकिन कंसर्ट खराब तरीके से होस्ट किया गया था और इसके लिए जो पैसे हमने चुकाए यहां व्यवस्था उसके लायक नहीं थी।इस इवेंट की व्यवस्था बेहद अच्छी हो सकती थी।'
बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली से अपने दिल-लुमिनाती टूर इंडिया की शुरुआत की है। ये टूर 10 शहरों- हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे और कोलकाता समेतकई शहरों में होना है। दिल-लुमिनाती दौरा 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होगा।