दिलजीत दोसांझ का दिल-लुमिनाती टूर: कॉन्सर्ट में बेहोश हुई फैन...देर से शुरू हुआ इवेंट, गंदे वॉशरूम..खराब मैनेजमेंट पर भड़के लोग

Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Oct, 2024 10:02 AM

diljit dosanjh dil luminati tour girl passing out at delhi concert

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इस समय अपने दिल लुमिनाटी टूर इंडिया को लेकर चर्चा में हैं। दिलजीत दोसांझ ने वीकेंड पर जहां एक और दिल्ली में अपने कॉन्सर्ट से फैंस को मंत्रमुग्ध किया। वहीं इवेंट के खराब मैनेजमेंट के चलते कुछ लोगों को परेशानी का सामना...

मुंबई:  पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ इस समय अपने दिल लुमिनाटी टूर इंडिया को लेकर चर्चा में हैं। दिलजीत दोसांझ ने वीकेंड पर जहां एक और दिल्ली में अपने कॉन्सर्ट से फैंस को मंत्रमुग्ध किया। वहीं इवेंट के खराब मैनेजमेंट के चलते कुछ लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

PunjabKesari

 

सिंगर के पहले दिन के कॉन्सर्ट में शामिल होने वाले एक फैन ने बताया कि इवेंट वेन्यू पर खराब मैनेजमेंट के कारण एक लड़की लगभग बेहोश हो गई थी और बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया था।

 

PunjabKesari

फैन ने ऑनलाइन अपना गुस्सा जताते हुए वेन्यू के मैनेजमेंट पर सवाल खड़े किए हैं। एक्स पर वायरल थ्रेड में उन्होंने खराब मैनेजमेंट, भीड़भाड़ और लंबे इंतजार पर बात करते हुए अपनी निराशा व्यक्त की है।

PunjabKesari

गोल्ड पिट टिकट के लिए 15,000 रुपए का भुगतान करने वाले फैन ने लिखा-'दिलजीत अद्भुत थे लेकिन उनका कंसर्ट नहीं था। इतनी पेमेंट करने के बाद भी हमें बेहद लंबा इंतजार करना पड़ा। शाम 5 बजकर 30 मिनट तक गेट नहीं खुले और फिर कंसर्ट रात 8 बजे तक शुरू नहीं हुआ। शाम 5 से 7 बजे तक बस एड्स ही थे जिसमें कोई ओपनिंग एक्ट नहीं था।'

PunjabKesari

दिलजीत के फैन ने इसके बाद महिलाओं के वॉशरूम की खराब हालत पर बात की और बताया कि शौचालय बेहद गंदे थे जो टिकटों पर हजारों खर्च करने के बाद कोई भी व्यक्ति शायद ही अनुमान लगा सकता है। पोस्ट में लिखा था- 'पास में ही एक लड़की बेहोश हो गई और स्टाफ का कोई भी व्यक्ति उसकी मदद के लिए नहीं आया।आखिरकार उसे शुरुआती उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन यह सब कॉन्सर्ट शुरू होने से पहले ही हुआ था। ऐसा लगा कि ऑर्गेनाइजर सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं थे।'

PunjabKesari

फैन ने ये भी बताया कि पूरे एक्सपीरियंस का सबसे ज्यादा निराश करने वाली बात ये थी की खाने-पीने के काउंटरों पर भी व्यवस्था खराब ही थी।उन्होंने कहा कि दिलजीत के हजारों फैंस की सर्विस के लिए सिर्फ दो काउंटर उपलब्ध थे। दिलजीत दोसांझ के फैंस ने आाखिर में कहा, 'कुल मिलाकर, दिलजीत की परफॉर्मेंस शानदार थी। वो वाकई में एक शानदार शख्स है लेकिन कंसर्ट खराब तरीके से होस्ट किया गया था और इसके लिए जो पैसे हमने चुकाए यहां व्यवस्था उसके लायक नहीं थी।इस इवेंट की व्‍यवस्‍था बेहद अच्‍छी हो सकती थी।'


बता दें कि दिलजीत दोसांझ ने दिल्ली से अपने दिल-लुमिनाती टूर इंडिया की शुरुआत की है। ये टूर 10 शहरों- हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे और कोलकाता समेतकई शहरों में होना है। दिल-लुमिनाती दौरा 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होगा।


 

 

 

 

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!