बेटी एक्ट्रेस तो दामाद बिजनेसमैन..फिर भी आचार बेचकर घर चला रही मां, जानिए किस स्टार मदर को आई खुद काम करने की नौबत?

Edited By suman prajapati, Updated: 18 Jul, 2025 11:38 AM

daughter is an actress and damad is a businessman yet mother selling pickles

अंकिता लोखंडे जहां फिल्मों और टीवी की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, वहीं, उनके पति विक्की जैन भी एक सफल बिजनेसमैन हैं, जिनका कोयले का व्यापार है, जिससे वह करोड़ों में नोट छापते हैं। इस सफल जोड़ी के पास ऐशो-आराम की कोई कमी नहीं है। इतने संपन्न और...

मुंबई. अंकिता लोखंडे जहां फिल्मों और टीवी की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं, वहीं, उनके पति विक्की जैन भी एक सफल बिजनेसमैन हैं, जिनका कोयले का व्यापार है, जिससे वह करोड़ों में नोट छापते हैं। इस सफल जोड़ी के पास ऐशो-आराम की कोई कमी नहीं है। इतने संपन्न और प्रसिद्ध परिवार से होने के बावजूद भी अंकिता की मां वंदना लोखंडे अपने आत्मसम्मान और मेहनत के बलबूते खुद का व्यवसाय चला रही हैं। उन्होंने हाल ही में  ‘नारायण नमकींस’ नामक अपना खुद का घरेलू ब्रांड शुरू किया है। तो आइए जानते हैं अंकिता का मां अपना बिजनेस कैसे चलाती हैं।
 

दरअसल, अंकिता लोखंडे की मां ‘नारायण नमकींस’ ब्रांड के तहत अचार, नमकीन और नींबू का जूस जैसे घरेलू उत्पाद बना रही हैं और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुँचा रही हैं। वह इस उम्र में भी बिना किसी पर निर्भर हुए, पूरी लगन और मेहनत से अपने काम में जुटी हैं।

PunjabKesari

 

अंकिता ने किया मां के ब्रांड का समर्थन
अंकिता लोखंडे ने अपनी मां के इस प्रयास को न सिर्फ सराहा बल्कि आगे बढ़कर सोशल मीडिया पर भी उसका प्रचार किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो स्टोरी शेयर की, जिसमें वंदना लोखंडे अचार बनाते हुए नजर आ रही थीं। साथ ही, अंकिता ने अपने फैंस से आग्रह किया कि वे इस घरेलू ब्रांड को सपोर्ट करें और दिए गए नंबर पर ऑर्डर करें।

 

इस कदम से यह साफ हो गया कि अंकिता अपनी मां के आत्मनिर्भर बनने के प्रयास में उनका पूरा साथ दे रही हैं।

 

बता दें, अंकिता की मां वंदना लोखंडे टीवी स्क्रीन पर दिखाई दे चुकी हैं। ‘बिग बॉस’ के एक एपिसोड में वह अपनी बेटी अंकिता को सपोर्ट करने के लिए घर के अंदर गई थीं, जहां दर्शकों ने उन्हें बेहद सादगी और आत्मविश्वास से भरे रूप में देखा था  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!