Bigg Boss 19: फरहाना के परिवार ने अमाल की आंटी के खिलाफ भेजा लीगल नोटिस, माफी के साथ की 1 करोड़ की मांग

Edited By suman prajapati, Updated: 06 Nov, 2025 04:17 PM

bigg boss 19 farhana s family sends legal notice against amaal s aunt

सलमान खान के रियलिटी टीवी बिग बॉस 19 में आए दिन नए ड्रामे देखने को मिलते हैं। सभी कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी मौजूदगी से सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं अब शो के बाहर फरहाना भट्ट के परिवार ने एक नया तमाशा खड़ा कर दिया है। फरहाना की फैमिली ने उनके...

मुंबई. सलमान खान के रियलिटी टीवी बिग बॉस 19 में आए दिन नए ड्रामे देखने को मिलते हैं। सभी कंटेस्टेंट्स अपनी-अपनी मौजूदगी से सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं अब शो के बाहर फरहाना भट्ट के परिवार ने एक नया तमाशा खड़ा कर दिया है। फरहाना की फैमिली ने उनके को-कंटेस्टेंट अमाल मलिक की आंटी रोशन गैरी भिंडर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है। ये एक्शन उन्होंने रोशन के  फरहाना को आतंकवादी कहने के बाद लिया है।

PunjabKesari


बुधवार को फरहाना के परिवार ने सोशल मीडिया पर घोषणा की कि उन्होंने रोशन गैरी भिंडर को औपचारिक रूप से एक कानूनी नोटिस जारी किया है। बयान में लिखा था, “हमारी टीम ने पुष्टि की है कि पब्लिकली की गई अपमानजनक टिप्पणियों के बाद एक औपचारिक कानूनी नोटिस जारी किया गया है।”
 

उनके वकील द्वारा शेयर किए गए आधिकारिक नोट के अनुसार, परिवार ने रोशन की टिप्पणी पर गहरा दुख व्यक्त किया है। ये कानूनी नोटिस, यूट्यूब चैनल, जहां से ये टिप्पणियां की गई थीं और एक दूसरे यूट्यूब को भी भेजा गया है। बयान में कहा गया है, “परिवार ने दूसरे पक्ष द्वारा की जा रही बदनामी और ऑनलाइन उकसावे की हद तक गिरने के बजाय, गरिमा और कानूनी उपायों के साथ जवाब देने का ऑप्शन चुना है। नोटिस में मानहानिकारक वीडियो को तुरंत हटाने, पब्लिकली माफी मांगने और मानहानि के लिए 1 करोड़ के हर्जाने की मांग की गई है।”

 

नोटिस की कॉपी राष्ट्रीय महिला आयोग और महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग को भी भेजी गई हैं। 

फरहाना को बताया था 'आतंकवादी'
बता दें, रोशन ने एक इंटरव्यू में फरहाना के बारे में कहा था- “दुष्ट. आतंकवादी। मुझे खेद है, मैं यह नहीं कहना चाहती, लेकिन वह उन राक्षसों की तरह है जो लोगों का खून चूसने के बाद हंसते हैं।”  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!