Edited By suman prajapati, Updated: 22 Jul, 2024 02:50 PM
हिंदी व साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस और बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट सोनिया बंसल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस को अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमे वह बेड पर दर्द में लेटी हुई दिखाई दे रही...
बॉलीवुड तड़का टीम. हिंदी व साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस और बिग बॉस 17 कंटेस्टेंट सोनिया बंसल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्ट्रेस को अचानक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल से उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमे वह बेड पर दर्द में लेटी हुई दिखाई दे रही हैं। सोनिया को इस हाल में देख फैंस उनके लिए चिंतित हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस के करीबी के सूत्रों ने उनकी हेल्थ के बारे में बताया कि वो कल रात एक अवॉर्ड फंक्शन में गई थीं। जहां से वापस लौटने के बाद उनको बैचेनी हो रही थी। बैचेनी की वजह से ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है और उनको अच्छी देखभाल मिल रही है।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनिया बंसल हॉस्पिटल के बेड पर लेटी हुई हैं और दर्द से कराह रही हैं। दर्द की वजह से उनकी आंखें भी नहीं खुल रहीं। इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट पर, सोनिया बंसल हिन्दी के साथ-साथ तेलगु फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने फिल्म गेम 100 करोड़ का से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। साल 2022 रिलीज फिल्म में उन्होंने राहुल रॉय, शक्ति कपूर, विशाल मोहन और पंकज बेरी के साथ काम किया था। इसके अलावा वह टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 17 में भी नजर आ चुकी हैं।