Edited By suman prajapati, Updated: 14 Feb, 2023 02:10 PM
रैपर एमसी स्टैन की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है। एमसी ने बिग बॉस 16 में चार सह-कंटेस्टेंस को कड़ी टक्कर देते हुए ट्रॉफी अपने नाम की है। एमसी स्टैन की जीत से उनके प्रशंसक बेहद खुश हैं और उन्हें चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। बिग बॉस 16 का ताज...
बॉलीवुड तड़का टीम. रैपर एमसी स्टैन की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर है। एमसी ने बिग बॉस 16 में चार सह-कंटेस्टेंस को कड़ी टक्कर देते हुए ट्रॉफी अपने नाम की है। एमसी स्टैन की जीत से उनके प्रशंसक बेहद खुश हैं और उन्हें चारों तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। बिग बॉस 16 का ताज जीतने के बाद अब एमसी स्टैन ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है।
बिग बॉस 16 के विजेता बने एमसी स्टैन ने हाल ही में बताया कि आप जानते हैं कि शो में रहते हुए कितने उतार चढ़ाव आते हैं। बुरा लगता है। एक टाइम पर आंसू निकलना बंद हो जाते हैं और हम पैनलेस हो जाते हैं। हफ्ते और दिन मुश्किल रहे, मैं बाथरूम में जाकर रो लेता था।
अपनी जर्नी शेयर करते हुए एमसी स्टैन ने कहा कि पहले वो किसी को ना नहीं बोल पाते थे। लेकिन, अब शो में ना बोलना सीख गए हैं। पहले ये उनके लिए मुश्किल था लेकिन बिग बॉस में रहते हुए अब उन्हें ना बोलना आ गया है।