ससुर नागार्जुन ने परिवार में किया बहू शोभिता का स्वागत, मंसूर अली खान के बेटे गिरफ्तार..पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें

Edited By suman prajapati, Updated: 05 Dec, 2024 07:14 PM

big news nagarjuna welcomed shobhita in family mansoor ali son arrested

शोभिता धुलिपाला आखिरकार नागा चैतन्य की दुल्हनिया बन गईं।  दोनों की 4 दिसंबर को एक दूजे संग जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं। वहीं,, एक्ट्रेस के ससुर और एक्टर के पिता और सुपरस्टार नागार्जुन ने शादी की फोटोज शेयर की हैं और बहू का गर्मजोशी से परिवार...

मुंबई. शोभिता धुलिपाला आखिरकार नागा चैतन्य की दुल्हनिया बन गईं।  दोनों की 4 दिसंबर को एक दूजे संग जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं। वहीं, एक्ट्रेस के ससुर और एक्टर के पिता और सुपरस्टार नागार्जुन ने शादी की फोटोज शेयर की हैं और बहू का गर्मजोशी से परिवार में स्वागत किया है। वहीं, तमिल एक्टर मंसूर अली खान के बेटे अली खान तुगलक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि अली खान तुगलक को ड्रग तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया। बुधवार को तिरुमंगलम पुलिस ने इनवेस्टिगेशन के बाद उनकी गिरफ्तारी की। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..
 

ससुर नागार्जुन ने परिवार में किया दुल्हनिया शोभिता धुलिपाला का तहे दिल से स्वागत, बेटे-बहू पर लुटाया प्यार

शोभिता धुलिपाला आखिरकार नागा चैतन्य की दुल्हनिया बन गईं।  दोनों की 4 दिसंबर को हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में परिवार की मौजूदगी में जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं। सादगी भरे अंदाज में दोनों ने नए सफर की शुरुआत की। एक्ट्रेस के ससुर और एक्टर के पिता और सुपरस्टार नागार्जुन ने शादी की फोटोज शेयर की हैं और अपनी खुशी जाहिर की है।

 

तमिल एक्टर मंसूर अली खान के बेटे गिरफ्तार, ड्रग्स तस्करी करके चला रहा था बिजनेस

 

तमिल एक्टर मंसूर अली खान के बेटे अली खान तुगलक को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि अली खान तुगलक को ड्रग तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया। बुधवार को तिरुमंगलम पुलिस ने इनवेस्टिगेशन के बाद उनकी गिरफ्तारी की। 

 

फिल्मों से ब्रेक अनाउंस करते ही फिर काम पर लौटे Vikrant Massey

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने हाल ही में 'रिटायरमेंट' का ऐलान किया। हालांकि, उन्होंने बाद में स्पष्ट किया कि ये सिर्फ ब्रेक है। उन्होंने कहा कि वो रिटायर नहीं हो रहे हैं, बल्कि कुछ समय के लिए पीछे हट रहे हैं। वहीं ब्रेक अनाउंमेंट के बाद विक्रांत सेट पर लौट आए हैं। उन्होंने शनाया कपूर के साथ देहरादून में 'आंखों की गुस्ताखियां' फिल्म की शूटिंग शुरू की है।  ऐसे में अब विक्रांत को फिर से सेट पर देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। 

 

पुष्पा 2' के प्रीमियर पर मची भगदड़ में 1 महिला की मौत, कई घायल

साल 2020 में इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। एक्टर के जाने के बाद उनका परिवार एकदम टूट गया था। इरफान खान का परिवार इस कदर टूटा जिसका दर्द आज तक भी वो झेल रहे हैं। दिवंगत एक्टर के बड़े बेटे बाबिल इस वक्त बहुत परेशान हैं। उन पर काफी प्रेशर है और वह लगभग डिप्रेशन में हैं। इसका खुलासा बाबिल की मां और राइटर-प्रोड्यूसर सुतापा सिकदर ने किया है। सुतापा के मुताबिक, पिता इरफान संग लगातार तुलना किए जाने से बाबिल परेशान हो गए हैं, जबकि परिवार अभी तक उनके जाने के सदमे से उबर नहीं पाया है।

 

एक हाथ में यूरिन बैग, दूसरे में ब्लड बैग.. ब्रेस्ट कैंसर की बेड़ियों को तोड़ आगे निकलने की कोशिश में Hina Khan


 हिना खान इस समय अपने जीवन से सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। हिना ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से पीड़ित हैं। ऐसे में हिना अपने दुख उदासी और बिखरती जिंदगी के हर पल को दोनों हाथों से पल-पल समेटने की कोशिश भी लगातार रोज कर रही हैं। वहीं हिना जिस तरह इस समय अपनी जिंदगी जी रही हैं वो उन लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं जो अंधेरे में भी जिंदगी की तरफ एक रोशनी की तरह नजर आ रहे हैं।हाल ही में हिना ने हाॅस्पिटल से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देख फैंस काफी भावुक हो रहे हैं। ये तस्वीर उस हॉस्पिटल कॉरिडोर की है, जहां उनका इलाज चल रहा है। बैक से ली गई तस्वीर में हिना खान का चेहरा नहीं दिख रहा लेकिन उनके अंदर चल रहे बहुत सारे इमोशंस साफ नजर आ रहे हैं।

 

सौतेली बेटी ईशा वर्मा से बेइज्जती का बदला लेंगी रूपाली गांगूली, खटखटाया बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा
 

टीवी सीरियल अनुपमा फेम एक्ट्रेस रूपाली गांगुली इन दिनों काफी चर्चा में हैं। पहले वह अपने शो और सेट पर होने वाले लड़ाई-झगड़ों को लेकर सुर्खियों में रहती थीं, लेकिन अब काफी दिनों से वो पर्सनल लाइफ को लेकर विवादों का हिस्सा बन गई है। रूपाली पर उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद मामला कोर्ट तक पहुंच गया है।

 

मैं दूध मलाई नहीं..लड़कियों पर आपत्तिजनक बोल लिखने वाले रैपर्स पर बिफरीं नेहा भसीन, बाद में डिलीट की पोस्ट

बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस 15 में नजर आ चुकीं नेहा भसीन अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने उन पुरुष रैपर्स की आलोचना की जो अपने गानों में महिलाओं के बारे में अजीब बोल लिखते हैं। नेहा ने कहा कि रैपर्स ऐसे बोल लिखना जारी रखते हैं, जबकि दर्शक उन्हें सुनते हैं और इसे सामान्य मानते हैं। हालांकि, इस पोस्ट में सिंगर ने किसी रैपर का नाम नहीं लिया।

 

नाजुक सेहत के चलते फेमस तबला उस्ताद जाकिर हुसैन ने रद्द किए कॉन्सर्ट 

अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध तबला उस्ताद जाकिर हुसैन की तबीयत इस वक्त ठीक नही है। सेहत की समस्या के कारण वह अपना टूर रद्द करने के लिए मजबूर हो गए हैं। इस बात की जानकारी उनके भाई तौफिक कुरैशी ने मीडिया के साथ बातचीत के दौरान दी और बताया कि जाकिर फिलहाल अमेरिका में हैं और आराम कर रहे हैं।

   

शादी में फूलों की चादर के साथ एंट्री लेना सोनाक्षी के लिए नहीं था आसान, रोके नहीं रुक रही थी एक्ट्रेस की हंसी
 
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बी-टाउन के चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों ने इसी साल कोर्ट मैरिज की थी, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं। भले ही कपल की शादी में ज्यादा लोग शामिल नहीं हुए थे, लेकिन इसमें सोनाक्षी ने अपने हर शौक पूरे किए थे। फूलों की चादर की छाव तले वो अपने दूल्हे के पास पहुंची थी, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने इस रस्म को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनकी शादी में ब्राइडल एंट्री के वक्त बहुत बड़ी गड़बड़ हो गई थी।

 
 

'पुष्पा 2' के बढ़े टिकट प्राइस पर राम गोपाल वर्मा की टिप्पणी- ये किसी साधारण होटल में इडली खाने वाले के बस की बात नहीं

 
अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा 2 आज पर्दे पर रिलीज चुकी है और पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर फायर करती दिख रही है। फिल्म की रिलीज से कई दिन पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। मुंबई में 3000 हजार तक के रेट्स में भी इसकी टिकटें बिकी। वहीं, इस पर फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अपनी राय देने से खुद को रोक नहीं पाए। उनके मुताबिक फिल्म की टिकट महंगे रेट पर बिकना आम बात है, लेकिन ये किसी साधारण होटल में बैठकर इडली खाने वाले के बस की बात नहीं। अगर आपको महंगी 7 स्टार वाली इडली नहीं खानी तो आप मत जाओ, क्योंकि ये एंटरटेनमेंट है, जरूरत नहीं।
 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!